
रतलाम। सुबह-सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi-Mumbai Expressway) पर एक सड़क हादसा (oad accident) हुआ है। जिसमें एक्सप्रेस वे से बेकाबू होकर एक एसयुवी कार (SUV Car) खाई में गिर गई जिसके चलते पांच लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। मृतको की अभी पहचान नही हो पाई लेकिन जिस गाड़ी में यह सवार थे वह महाराष्ट्र पासिंग की होने से यह आशंका जताई जा रही है कि मृतक महाराष्ट्र के रहने वाले होंगे।
View this post on Instagram
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved