img-fluid

PM मोदी ने बताया जीत का नया ‘MY’ फॉर्मूला, महागठबंधन पिछले प्रदर्शन से भी पिछड़ गया

November 14, 2025

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के नतीजे के अब तक के रुझानों में एनडीए ने “160 पार” का आंकड़ा हासिल कर लिया है. 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 121 है, और एनडीए इससे कहीं ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरी तरफ, महागठबंधन अपने पिछले प्रदर्शन से भी पिछड़ गया है.

सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हुई और पोस्टल बैलेट ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को बढ़त मिल गई. 2.30 बजे तक के रुझानों के हिसाब से अगर बात करें तो बीजेपी 92 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है और जेडीयू “बड़े भाई” की भूमिका से खिसकती नजर आ रही है.

बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर पीएम मोदी ने एक बार फिर गमछा लहराकर लोगों का अभिनंदन किया. मंच पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं.


पीएम मोदी ने बिहार में चुनाव रैलियों के दौरान भी गमछा लहरकार बिहार की जनता को बड़ा संदेश दिया था. उन्होंन मुजफ्फरपुर के मैदान में करीब 30 सेकंड तक गमछा लहराया था और भीड़ की ओर हाथ जोड़कर अभिवादन किया था. इससे पहले अगस्त महीने में औंता-सिमरिया पुल के उद्घाटन के दौरान भी उन्होंने गमछा लहराकर लोगों का अभिवादन किया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत छठी मईया की जय के साथ की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया. आज बिहार में मखाने की खीर बनाना पक्का कर दिया. हम एनडीए के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं. हम अपनी मेहनत से जनता का दिल जीतने की कोशिश करते रहते हैं. हमने जनता का दिल जीत लिया है. इसलिए आज बिहार ने बता दिया है- फिर एक बार NDA सरकार.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है. मैं सभी दलों की तरफ बिहार की जनता को नमन करता हूं. मैं आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को भी आदरपूर्वक नमन करता हूं. एक पुरानी कहावत है- लोहा लोहे को काटता है. बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण वाला MY (मुस्लिम-युवा) फार्मूला बनाया, लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक नया MY फार्मूला दिया है- यह है महिला और यूथ.

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था तो आरजेडी पार्टी कोई आपत्ति नहीं जताती थी. हालाँकि, इससे कांग्रेस बेचैन हो जाती थी. आज मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि कट्टा सरकार बिहार में कभी नहीं लौटेगी. बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है. बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान, बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग का आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था, बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना.

आज बिहार, देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है, और इनमें हर धर्म और हर जाति के युवा शामिल हैं. उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक MY Formula को ध्वस्त कर दिया है. मैं आज बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं. यह सिर्फ एनडीए की जीत नहीं है. यह लोकतंत्र की भी जीत है. इसने चुनाव आयोग में जनता का विश्वास मजबूत किया है. पिछले कुछ वर्षों में, खासकर हाशिए पर पड़े समूहों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि, चुनाव आयोग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है. यह वही बिहार है जो कभी माओवादी उग्रवाद से ग्रस्त था, जहां नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान अक्सर दोपहर 3 बजे तक ही समाप्त हो जाता था. हालांकि, इस चुनाव में लोगों ने उल्लेखनीय उत्साह के साथ मतदान किया.

बिहार के चुनाव ने एक और बात सिद्ध की है. अब देश का मतदाता, खासतौर पर हमारा युवा मतदाता, ‘मतदाता सूची के शुद्धिकरण को बहुत गंभीरता से लेता है. बिहार के युवा ने भी मतदाता सूची के शुद्धिकरण को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट किया है. अब हर दल का दायित्व बनता है कि वे पोलिंग बूथ पर अपनी-अपनी पार्टियों को सक्रिय करें और मतदाता सूची के शुद्धिकरण के काम में उत्साह के साथ जुड़ें और शत प्रतिशत योगदान दें, ताकि बाकी जगहों पर भी मतदाता सूची का पूरी तरह शुद्धिकरण हो सके.

बिहार वो धरती है, जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया है. आज उसी धरती ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटाई है. बिहार ने फिर दिखाया है, ‘झूठ हारता है – जनविश्वास जीतता है’. बिहार ने डंके की चोट पर ​कह दिया है, जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी. राष्ट्र अब सच्चे सामाजिक न्याय के लिए मतदान कर रहा है. एक ऐसा दृष्टिकोण जहां हर परिवार को अवसर, सम्मान और समानता मिले. एक ऐसा समाज जहां तुष्टिकरण के लिए कोई जगह न हो. तुष्टिकरण के युग की जगह अब सार्वभौमिक संतुष्टि (संतुष्टिकरण) ने ले ली है. भारत की जनता अब केवल विकास चाहती है.

पीएम मोदी ने कहा कि नई सरकार के साथ एनडीए अब बिहार में 25 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा की ओर आगे बढ़ रहा है. बिहार ने ये सुनिश्चित किया है कि बिहार की महान भूमि पर फिर कभी जंगलराज की वापसी नहीं होने वाली है. आज की ये जीत बिहार के उन बहनों, बेटियों की है, जिन्होंने आरजेडी के राज में जंगलराज का आतंक झेला है. ये जीत, बिहार के उस नौजवान की है, जिसके भविष्य को कांग्रेस और लाल झंडे वालों के आतंक के कारण बर्बाद किया गया. आज के ये परिणाम, वंशवाद की राजनीति के खिलाफ, विकासवाद की राजनीति को दिया जनादेश है.

उन्होंने कहा कि लाल गलियारे का दौर और आतंकवाद के काले दिन अब इतिहास का हिस्सा बन चुके हैं. आज बिहार विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है, और यह प्रगति अजेय है. ये नतीजे उन आलोचकों को करारा जवाब हैं जो कभी बिहार में विकास के विचार का विरोध करते थे. उन लोगों को जो बेशर्मी से दावा करते थे कि बिहार को एक्सप्रेसवे या हाईवे की ज़रूरत नहीं है. उन लोगों को जो तर्क देते थे कि बिहार को उद्योगों की जरूरत नहीं है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के विकास में, बिहार के लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रही है, लेकिन जिन लोगों ने दशकों तक देश पर शासन किया, उन लोगों ने बिहार को बदनाम किया. इन लोगों ने न बिहार के गौरवशाली अतीत का सम्मान किया और न ही यहाँ की परंपरा और संस्कृति का आदर किया. सोचिए, जो लोग छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वो लोग बिहार की परंपरा का कितना सम्मान करते होंगे. इनकी हेकड़ी देखिए, छठी मैया से आरजेडी और कांग्रेस ने आज तक माफी नहीं मांगी. और बिहार के लोग ये कभी नहीं भूलेंगे.

जेपी नड्डा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि ये नतीजे बताते हैं कि ये सुनामी है. इस सुनामी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की जनता हो, या देश की जनता हो, आदरणीय प्रधानमंत्री जी पर सभी को अटूट विश्वास है और प्रदेश को आगे ले जाने के लिए उन्होंने विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है. यह चुनाव आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बड़े स्पष्ट रूप से विकास बनाम जंगलराज के बीच था. और लोगों ने विकास को जनादेश देकर उसपर मुहर लगाई है.

नड्डा ने कहा कि यह चुनाव आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बड़े स्पष्ट रूप से विकास बनाम जंगलराज के बीच था. और लोगों ने विकास को जनादेश देकर उसपर मुहर लगाई है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास की राजनीति, pro active government और डबल इंजन की सरकार को बिहार की जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर आशीर्वाद दिया है. विकास के रोडमैप ने बिहार की धरती पर जंगलराज को no entry का स्पष्ट संदेश दे दिया है. आज के नतीजों में highest strike rate हमें देखने को मिला है. आपने (मोदी) तो बहुत पहले चुनावी सभा में बताया था कि 14 नवंबर का इंतजार करें, उस दिन बिहार की जनता स्पष्ट संदेश देगी और बिहार की जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया है.

नीतीश कुमार ने नतीजों को लेकर एक्स पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, “बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है. इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद. एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है. इस भारी जीत के लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथियों चिराग पासवान, जीतन राम मांझी एवं उपेन्द्र कुशवाहा को भी धन्यवाद एवं आभार. आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा.”

पटना में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही जब उनसे नीतीश कुमार के दोबारा मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “नीतीश कुमार थे, हैं और रहेंगे.”

तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जयचंदों ने आरजेडी को बर्बाद कर दिया. आज तेजस्वी फेलस्वी हो गए. तेज प्रताप ने फेसबुक पोस्ट में जमकर पीएम मोदी और नीतीश कुमार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन की जीत हुई है. इससे साफ है कि अब बिहार में परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी.

बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “सुशासन की जीत हुई है. विकास की जीत हुई है. जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है. सामाजिक न्याय की जीत हुई है. बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है. यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा.”

Share:

  • CM मोहन यादव ने MG रोड़ थाने का किया औचक निरीक्षण, थाने की व्यवस्थाओं और कार्यवाहियों की ली जानकारी

    Fri Nov 14 , 2025
    इंदौर पुलिस द्वारा आमजन की सुविधाओं के लिए किए जा रहे नवाचारों को भी देखा इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज अपने इंदौर भ्रमण के दौरान थाना एमजी रोड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा तथा थाने के रजिस्टरों को चैक किया। उन्होंने थाने द्वारा की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved