
1. प्रथम कटे, तो ‘जलÓ बनकर, मैं सबको जीवन देता हूं।
मध्य काट कर ‘कालÓ बनू, सबका जीवन हर लेता हूं।
तीन अक्षर का मैं ऐसा, आंखों को ठंडक देता हूं।
उत्तर. …काजल
2. मुझसे पहले जो ‘समÓ लग जाए, नजरों में चढ़ जाता हूं। ‘अभिÓ लगा दो पहले तो, मैं सत्यानाश कराता हूं। दो अक्षर का, सब में हूं, बोलो मैं क्या कहलाता हूं?
उत्तर. …मान
3. आदि कटे तो दशरथ सुत हूं, मध्य कटे, तो ‘आमÓ। अंत कटे, तो शहर बना इक, बूझो मेरा नाम।
उत्तर……आराम
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved