img-fluid

श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत और ओरी से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस, ड्रग्स केस में शामिल है नाम

November 21, 2025

नई दिल्ली: नवंबर की शुरुआत में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एंटी-नारकोटिक्स सेल (Anti-Narcotics Cell) ने एक बड़े ड्रग स्कैंडल (Drug scandal) का खुलासा किया है. इस मामले में काफी हैरान करने वाले खुलासे किए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि इस केस में फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारों का नाम शामिल है. इनमें नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, ओरी जैसे और भी नाम शामिल हैं. अब इस ढाई सौ करोड़ ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस ने श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को 25 नवंबर मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है.

दरअसल, कुछ वक्त पहले मेफेड्रोन जब्त करने का मामला सामने आया, जिसके आरोपी ने बड़े खुलासे किए हैं. एंटी-नारकोटिक्स सेल ने ये दावा किया है कि आरोपी ने इस मामले से फिल्मी सितारों के जुड़े होने की बात बताई है. श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धार्थ के अलावा और लोगों से भी पूछताछ होनी है.


26 नवंबर को सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ओरी को भी मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ओरी को 20 नवंबर को बुलाया गया था लेकिन ओरी ने अगली तारीख मांगी थी इसके बाद से अब ऑडी को एंटीना आर्किटेक्ट सेल ने दूसरा संबंध जारी किया है.

एएनसी ने इस मामले में जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसका नाम मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस तस्कर ने बताया कि वह मशहूर हस्तियों के लिए आलीशान पार्टियों को ऑर्गेनाइज करता था. ये पूरा मामला पिछले साल मार्च का है, जब आरोपी को पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में 252 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन जब्ती के मामले में दुबई से डिपोर्ट होने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

Share:

  • चार देशों की यात्रा कर हिंदुस्तान लौटा गिद्ध ‘मारीच’, 15 हजार KM का सफर किया तय, पाकिस्तान-अफगानिस्तान भी गया

    Fri Nov 21 , 2025
    विदिशा। चार देशों की यात्रा कर मारीच नामक गिद्ध हिंदुस्तान (Hindustan) वापस लौट चुका हैं। इसे मध्य प्रदेश के विदिशा और रायसेन (Vidisha and Raisen) जिले की सीमा से छोड़ा गया था। गिद्ध पर सौर सेल से चलने वाला जीपीएस सिस्टम लगाया गया था। जिसकी लगातार ट्रैकिंग की जा रही थी। मारीच नामक गिद्ध 15000 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved