img-fluid

भोपाल: पनवाड़ी की दुकान पर 40 रुपए के लिए विवाद, मैरिज हॉल में घुसकर दुकानदार ने पीटा

December 03, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में वलीमे में पहुंचे युवकों (Young Men) का पनवाड़ी की दुकान (Pan Shop) पर 40 रुपये को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद ने देखते ही देखते ही हिंसक रूप ले लिया. पनवाड़ी और उसके जानकारों ने मैरिज हॉल में घुसकर दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसमें एक युवक के सिर में 3 टांके आए हैं, जबकि दूसरे को भी चोटें आई हैं. इस बीच वलीमे के कार्यक्रम में अफरा-तफरी जैसी स्थिति पैदा हो गई थी.

भोपाल के वीआईपी रोड स्थित खानूगांव के बाग-ओ- बहार मैरिज हॉल में सोमवार देर रात वलीमा पार्टी चल रही थी. इस बीच रात करीब 12 बजे दो युवकों ने मैरिज हॉल के बाहर पनवाड़ी की दुकान से 40 रुपए का सामान खरीदा. पनवाड़ी मोहतसीन ने जब 40 रुपए मांगे तो युवकों ने ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही, जिसे मोहतसीन ने इंकार कर दिया. उसने कैश पेमेंट की बात कही. दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.


  • इस बीच युवक बिना पैमेंट किए ही मैरिज हॉल में लौटने लगे. इसी बात से गुस्साए दुकानदार ने घरवालों और मोहल्ले वालों को मौके पर बुला लिा. थोड़ी ही देर में पनवाड़ी समर्थित लोग बड़ी ही संख्या में मैरिज हॉल के बाहर जुट गए. उन्होंने वलीमा पार्टी में घुसकर दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं, उन्होंने जमकर पत्थरबाजी की. कार्यक्रम में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जैसी स्थिति पैदा हो गई थी.

    हमले में दोनों युवक घायल हो गए है, जिसमें से एक सिर में तीन टांके आए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही कोहेफिजा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाकी की तलाश की जा रही है.

    Share:

  • WHO की चेतावनी: पाकिस्तान में HIV बन रहीं महामारी, 15 साल में 200% बढ़े मामले

    Wed Dec 3 , 2025
    इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान में ह्यूमन इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यह एक तरह से पूरे देश में आग की तरह फैलता जा रहा है. पाकिस्तान वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के पूर्वी भूमध्यसागर क्षेत्र में एचआईवी (HIV) के सबसे तेजी से बढ़ते प्रसार में से एक का सामना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved