
बड़वानी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले (Barwani district) के पानसेमल विकासखंड के पिपरानी छात्रावास आश्रम (Piprani Hostel Ashram) के 40 बच्चों ने छात्रावास अधीक्षक और चपरासी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। दोनों की शिकायत करने के लिए बड़वानी कलेक्टर से मिलने लगभग 6 किलोमीटर पैदल चलने के बाद पानसेमल के खड़की रोड पर प्रशासन ने बच्चों को रोक दिया।
उनकी समस्या जानी और समझाइश दी, जिसके बाद बच्चे वापस छात्रावास लौट गए। नायब तहसीलदार राजाराम रानडे का कहना है कि बच्चों की समस्या है कि छात्रावास और चपरासी लगातार उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं और मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है जिसको लेकर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved