img-fluid

‘भगवान कसम मैंने पैसे नहीं लिए…’ रिश्वतखोरी के आरोप पर दरोगा की सफाई

January 04, 2026

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले (Bhagalpur District) में पुलिस (Police) के द्वारा रिश्वत (Bribery) लेने और निर्देष (Innocent Man) को जमीनी विवाद (Land Dispute) में फंसाने का मामला सामने आया है. जिले के पीरपैंती थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक आर.एन. सिंह (Sub-Inspector R.N. Singh) पर रिश्वत लेने और निर्दोष को जमीन विवाद में फंसाने का गंभीर आरोप लगाया गया है. आरोप है कि पड़ोसी के साथ चल रहे जमीन विवाद के मामले में विपिन सिंह को जानबूझकर फंसाया गया. वहीं एक पीड़ित महिला से उसका नाम मुकदमे से हटाने के लिए 15 से 20 हजार रुपए की रिश्वत ली गई. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

पीड़ित महिला कविता देवी का कहना है कि पड़ोसियों के साथ चल रहे जमीन विवाद के दौरान पीरपैंती थाना में दर्ज एक मामले में उसे और विपिन सिंह को गलत तरीके से आरोपी बना दिया गया. मामले में विपिन सिंह के पिता को जेल भी हो गई. महिला के अनुसार जब उसने खुद को निर्दोष बताते हुए बार-बार थाने का चक्कर लगाया, तो जांच कर रहे दरोगा आर.एन. सिंह ने साफ तौर पर कहा कि अगर नाम हटवाना है तो पैसे देने होंगे.


  • महिला का आरोप है कि दबाव और भय के माहौल में उसने कई किस्तों में 15 से 20 हजार रुपए दरोगा को दिए, लेकिन इसके बावजूद न तो उसका नाम एफआईआर से हटाया गया और न ही विपिन सिंह को राहत मिली. उल्टा पुलिस दबाव और बढ़ गया.

    थाने से निराश होकर पीड़ित महिला न्याय की आस में भागलपुर के पीरपैंती से भाजपा विधायक मुरारी पासवान के आवास पहुंच गई, जहां वह फूट-फूटकर रोने लगी और पूरी आपबीती सुनाई. मामला संज्ञान में लेते हुए विधायक मुरारी पासवान स्वयं पीरपैंती थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष व संबंधित दरोगा से इस पूरे मामले पर कड़ी पूछताछ की. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दरोगा विधायक के सामने रिश्वत नहीं देने की कमस खा रहे हैं.

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक ने थाना परिसर में ही दरोगा आर.एन. सिंह की जमकर क्लास लगाई और स्पष्ट कहा कि निर्दोष लोगों को फंसाना और रिश्वत लेना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया.

    वहीं विधायक के हस्तक्षेप के बावजूद अब तक न तो आरोपी दरोगा के खिलाफ कोई ठोस विभागीय कार्रवाई हुई है और न ही वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. इसको लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और लोग पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं. पीड़ित महिला और विपिन सिंह ने मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, रिश्वतखोरी में लिप्त पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और निर्दोष लोगों को मुकदमे से तुरंत मुक्त किया जाए.

    Share:

  • मिसाइल प्रोडक्शन डबल करो, पहले साउथ कोरिया पर दागी मिसाइल; अब किम ने दिया आदेश

    Sun Jan 4 , 2026
    डेस्क: नए साल (New Years) की शुरुआत हवाई हमलों और बम-धमाकों के साथ हुई है. जहां एक तरफ अमेरिका (America) ने वेनेजुएला पर अटैक कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ अब नॉर्थ कोरिया (North Korea) ने भी साउथ कोरिया पर मिसाइल दाग (Missile Fire) दी है. साथ ही अब नॉर्थ कोरिया अपनी ताकत बढ़ाने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved