
नई दिल्ली। इस हफ्ते सोना और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में सकारात्मक रुझान (Positive trend) बने रहने की उम्मीद है। जानकारों का मानना है कि वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) की टैरिफ नीति (Tariff policy) पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट (US Supreme Court ) के आने वाले फैसले को लेकर अनिश्चितता, सर्राफा बाजार को समर्थन देती रहेगी। इसके अलावा अमेरिका, भारत और जर्मनी से आने वाले महंगाई के आंकड़े, चीन के व्यापार और निवेश से जुड़े डेटा और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के बयान भी अहम भूमिका निभाएंगे।
आज क्या गुल खिला सकती हैं चांदी
एक सेबी-पंजीकृत कमोडिटी विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने कहा कि ईरान में विरोध प्रदर्शनों को लेकर तनाव और संघर्ष में अमेरिका की भूमिका से जुड़े नवीनतम विकास कीमती धातुओं की कीमतों को बढ़ा सकते हैं। गुप्ता ने कहा, “चांदी की कीमतें तेजी के साथ खुल सकती हैं और 82 से 85 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं, जबकि एमसीएक्स में यह 2,56,000 और 2,60,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकती हैं।”
एमसीएक्स पर चांदी के प्रमुख स्तर
तकनीकी पहलू पर, सेबी-पंजीकृत ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थटेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों को 2,40,000 से 2,45,000 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में एक मजबूत सहायता मिलने वाली है। अगर चांदी की कीमतें 2,53,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को तोड़ती हैं, तो सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्रों से बढ़ती मांग के कारण, मूल्य में गिरावट के दौरान आक्रामक संचय के चलते, आने वाले हफ्तों में यह बढ़त 2,60,000 से 2,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे तक जा सकती है।
इस हफ्ते क्या होगा
जानकारों के मुताबिक, तकनीकी तौर पर सोना इस हफ्ते 1,41,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर की ओर बढ़ सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने मजबूती दिखाई और कीमतें करीब 4 फीसदी उछलकर 4,500 डॉलर प्रति औंस के आसपास बंद हुईं। वहीं चांदी ने भी जबरदस्त तेजी दिखाई। एमसीएक्स पर चांदी करीब 6.94 फीसदी उछलकर 2,52,725 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि हफ्ते के दौरान यह रिकॉर्ड स्तर 2,59,692 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी। गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में लगातार निवेश बढ़ रहा है। जानकारों का कहना है कि चांदी की तेजी बरकरार रही तो इसके दाम 2,80,000 से 3,00,000 रुपये प्रति किलो तक भी जा सकते हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved