
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) निकाय चुनाव (Municipal Elections) के परिणाम सामने आ चुके हैं. बीजेपी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि मुंबई में बहुमत से कम सीटें ही ला पाई है. यही वजह है कि यहां आने वाले दिनों में महायुति का मेयर (Mayor) देखने को मिल सकता है. इससे पहले ही सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. एक तरफ जहां शिंदे गुट के सभी पार्षद होटल में रखे गए हैं वहीं इस पूरे मामले पर अब शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने निशाना साधा है.
शिवसेना MP संजय राउत ने दावा किया कि उनके संपर्क में कई पार्षद हैं. कोई नहीं चाहता है कि बीजेपी का मेयर बने. खुद एकनाथ शिंदे भी नहीं चाहते हैं कि बीजेपी का मेयर बने. यही वजह है कि एकनाथ शिंदे ने एक होटल को जेल बना दिया है. जो कॉर्पोरेटर जीते हैं और उन्हें वहां रखा गया है.
संजय राउत ने कहा कि जो भी कॉर्पोरेटर जीत कर आए हैं, उन्हें ताज होटल में कैद करके रखा गया है. शिंदे को डर है कि उनके कॉर्पोरेटरों को कोई खरीद न लें. यह बहुत ही नाइंसाफी है. जिन लोगों को कैद करके रखा गया है उनको तुरंत रिहा किया जाना चाहिए. यह उनका अधिकार है. सीएम को उनकी रिहाई का आदेश देना चाहिए. बहुत से लोग हमारे टच में हैं.
संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे किस पद के लिए अड़े हैं, यह उनके दल का मामला है. उनका दल भाजपा का अंगवस्त्र है. अमित शाह उनके प्रमुख हैं. वे उनके पास जाकर मांग करेंगे, लेकिन मेरी जानकारी के अनुसार देवेंद्र फडणवीस उनकी बात नहीं सुनेंगे.उन्होंने अपने नगरसेवकों को बंद करके रखा है. उन्होंने विधायकों को तोड़ा, इसलिए अब नगरसेवकों को भी कैद कर रखना पड़ रहा है. पहले वे विधायकों को सूरत ले गए थे.
आगे कहा कि एकनाथ शिंदे खुद उपमुख्यमंत्री हैं, फिर भी उन्हें डर है कि उनके नगरसेवक भगा लिए जाएंगे. यह कितनी बड़ी हास्यजत्रा है. बीजेपी का महापौर नहीं होने देने का सब ने तय किया है, देखते हैं आगे क्या होता है.
संजय राउत ने कहा कि जो नगरसेवक हैं, उनमें कई नए चेहरे हैं. वे शिवसैनिक हैं और नहीं चाहते कि भाजपा का महापौर बने. चाहे उन्हें कितना भी कैद में रखा जाए, आज संचार के कई साधन हैं—संदेश कहीं भी पहुंच सकता है. अगर भगवान की इच्छा हुई, तो शिवसेना का महापौर बन सकता है. पर्दे के पीछे बहुत कुछ चल रहा है. हम स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved