img-fluid

मैं बीजेपी का कार्यकर्ता, आज से नितिन नबीन मेरे बॉस: PM मोदी

January 20, 2026

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को नितिन नबीन (Nitin Naveen) के रूप में नया अध्यक्ष (New President) मिल गया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और निवर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की मौजूदगी में नबीन नए अध्यक्ष बन गए. नबीन को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज से यही मेरे बॉस हैं और मैं इनका कार्यकर्ता. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं लेकिन आदर्श नहीं बदलते.

नितिन नबीन के बीजेपी के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं नबीन को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. पिछले कई महीनों से संगठन पर्व यानि पार्टी की छोटी सी इकाई से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की व्यापक स्तर पर लोकतांत्रिक तरीके से चली प्रक्रिया, बीजेपी के संविधान की भावना को ध्यान में रखकर लगातार चल रही थी. जिसका आज विधि पूर्वक समापन हो गया.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आज बीजेपी का जितना फोकस संगठन के विस्तार पर है, उतनी ही बड़ी प्राथमिकता कार्यकर्ता के निर्माण की भी है. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जहां लोगों को लगता होगा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, 50 साल की छोटी आयु में मुख्यमंत्री बन गए, 25 साल से लगातार सरकार के प्रमुख रहे हैं.”


  • उन्होंने आगे कहा, “ये सब अपनी जगह पर है लेकिन इन सबसे भी बड़ी चीज मेरे जीवन में है कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं. ये सबसे बड़ा गर्व है और जब बात पार्टी के विषयों पर आती है तब नितिन नबीन, मैं एक कार्यकर्ता हूं और वे मेरे ‘बॉस’ हैं.”

    भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “यह 21वीं सदी है और देखते ही देखते 21वीं सदी के पहले 25 साल तो पूरे भी हो चुके हैं, आने वाले 25 साल बेहद ही अहम है. यह वह कालखंड है जब विकसित भारत का निर्माण होना है और होना तय है. इस अहम कालखंड की शुरुआत में नितिन नबीन बीजेपी की विरासत को आगे बढ़ाएंगे. आजकल के युवाओं की भाषा में, नितिन नबीन खुद भी एक प्रकार से ‘मिलेनियल’ हैं, वे उस पीढ़ी से हैं जिसने भारत में बड़े आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी परिवर्तन होते देखे हैं.”

    उन्होंने आगे कहा, “बीते एक डेढ़ सालों में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती, वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल, ऐसे महापर्व हम मनाते रहे हैं. ये वे प्रेरणाएं हैं, जो देश के लिए जीने के हमारे संकल्प को और मजबूत करती हैं. हमारा नेतृत्व परंपरा से चलता है, अनुभव से समृद्ध होता है और जनसेवा- राष्ट्रसेवा के भाव से संगठन को आगे बढ़ाता है.”

    बीजेपी में संबंधों की अहमियत की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “बीजेपी एक संस्कार है. बीजेपी एक परिवार है. हमारे यहां ‘मेंबरशिप’ से भी ज्यादा ‘रिलेशनशिप’ होती है. बीजेपी एक ऐसी परंपरा है जो पद से नहीं प्रक्रिया से चलती है. हमारे यहां पदभार एक व्यवस्था है और कार्यभार जीवन भर की जिम्मेदारी है. हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं लेकिन आदर्श नहीं बदलते. नेतृत्व बदलता है लेकिन दिशा नहीं बदलती.”

    Share:

  • नितिन नवीन ने संभाली भाजपा की कमान, नए सेनापति ने आलाकमान का जताया आभार

    Tue Jan 20 , 2026
    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) को नया नेतृत्व (new leader) मिल गया है और इसके साथ ही संगठन की राजनीति में एक नई ऊर्जा देखने को मिली। पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने अपने पहले संबोधन में साफ कर दिया कि भाजपा की ताकत उसका कार्यकर्ता है और आगे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved