img-fluid

Joe Root ने रचा इतिहास, Steve Smith का रिकॉर्ड टूटा, POTM में Virat Kohli अब भी नंबर-1

January 25, 2026

 

नई दिल्ली। जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ(Root against Sri Lanka) प्लेयर ऑफ द मैच(Player of the Match) का अवॉर्ड(Award) जीत स्टीव स्मिथ(Steve Smith wins) का रिकॉर्ड तोड़ दिया(The record was broken) है। एक्टिव क्रिकेटरों में(Among active cricketers) विराट कोहली(Virat Kohli) के नाम सबसे ज्यादा POTM का अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है।

जो रूट ने श्रीलंका(Sri Lanka) के खिलाफ ऑलराउंड परफॉर्मेंस(All-round performance agains) कर ना सिर्फ इंग्लैंड की जीत(England’s victor) में अहम भूमिका निभाई, बल्कि वह ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज(Australian star batsman) स्टीव स्मिथSteve Smith) का भी रिकॉर्ड तोड़ने(Record breaking) में कामयाब रहे। रूट ने कोलंबो में हुए दूसरे वनडे में 2 विकेट चटकाने के साथ 75 रनों की अहम पारी खेली। उन्हें इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। जो रूट के इंटरनेशनल करियर का 27वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड है। एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जो रूट ने स्टीव स्मिथ(Steve Smith)को पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में रन मशीन विराट कोहली का कोई सानी नहीं है।

स्टीव स्मिथ(Steve Smith) ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में 26 बार POTM का अवॉर्ड जीता है, एक्टिव खिलाड़ियों की इस लिस्ट में अब जो रूट 27 अवॉर्ड के साथ उनके आगे निकल गए हैं। हालांकि रूट अभी भी टॉप-5 बल्लेबाजों में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।

 


  • एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, सिकंदर रजा, क्विंटन डी कॉक और केन विलियमसन का नाम शामिल हैं। दोनों भारतीय दिग्गज इस लिस्ट में टॉप-2 में हैं। हालांकि विराट कोहली ने बाकी खिलाड़ियों से काफी लंबा फासला बनाया हुआ है, उन्हें इस लिस्ट में पछाड़ पाना काफी मुश्किल है।
    विराट कोहली अपने करियर में अभी तक 71 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं, वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा के खाते में 45 POTM के अवॉर्ड है। विराट और रोहित के बीच ही 26 अवॉर्ड का अंतर है, रूट ने जो अपने करियर में अवॉर्ड जीते हैं यह फासला उससे सिर्फ एक कम का है।

    इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव खिलाड़ियों द्वारा सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड
    विराट कोहली – 71.

    रोहित शर्मा – 45.

    सिकंदर रज़ा – 33.

    क्विंटन डी कॉक – 31.

    केन विलियमसन – 29.

    जो रूट – 27*.

    स्टीव स्मिथ – 26.

    विराट कोहली अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही एक्टिव हैं, उनकी नजरें अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने पर होगी। सचिन के नाम 76 बार POTM का अवॉर्ड जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। कोहली उनसे सिर्फ 5 कदम दूर हैं।

    Share:

  • सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, सजा सस्पेंड तो अपील में पेशी की जरूरत नहीं

    Sun Jan 25 , 2026
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा है कि अगर किसी अभियुक्त की सजा पहले ही निलंबित कर दी गई हो और उसे जमानत दे दी गई हो, तो उससे अपीलीय कार्यवाही (Appellate Proceedings) के दौरान नियमित रूप से अदालत में मौजूद होने की मांग करना गैर जरूरी है। हरियाणा में चलन में यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved