img-fluid

U19 वर्ल्ड कप सुपर-6: भारत-पाक मैच की डेट और टाइमिंग फाइनल, फैंस के लिए बड़ी खबर

January 25, 2026

 

नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप(Under-19 World Cup) ग्रुप स्टेज(Group Stage) खत्म होने के बाद अगले राउंड यानी सुपर-6(Round, or Super-6) का शेड्यूल(Schedule) साफ हो गया है। भारत और पाकिस्तान(India and Pakistan) के बीच होने वाले महामुकाबले की डेट नोट कर लीजिए।

भारत ने जीत की हैट्रिक(India has achieved a hat-trick of wins) लगाते हुए अंडर-19(U19) वर्ल्ड कप 2026(World Cup) ग्रुप स्टेज का अंत किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ(Against New Zealand) हुए आखिरी मुकाबले(The final match) को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता। इस जीत के साथ भारत ग्रुप-बी में पहले स्थान पर तो बांग्लादेश दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे पायदान पर रही। भारत का ग्रुप में टॉप करने का मतलब है कि सुपर-6 में फैंस को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान महामुकाबला देखने को मिलेगा। जी हां, सुपर-6 में आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम इंडिया पाकिस्तान के अलावा जिम्बाब्वे से भिड़ेगी। आईए एक नजर U19 वर्ल्ड कप सुपर-6 शेड्युल पर डालते हैं-

 


  • U19 वर्ल्ड कप के नियम ऐसे हैं कि जो तीन टीमें ग्रुप से सुपर सिक्स में पहुंचती हैं, वे सुपर सिक्स की दूसरी टीमों के खिलाफ हासिल किए गए पॉइंट्स को आगे ले जाती हैं, ऐसे में उन्हें सुपर-6 में दो ही मैच खेलने होंगे। यह मैच उन टीमों के खिलाफ होंगे जिनकी ग्रुप स्टेज में रैंकिंग उनसे अलग थी: उदाहरण के लिए, A1, D2 और D3 के खिलाफ खेलेगी, लेकिन D1 के खिलाफ नहीं। ग्रुप A और D एक साथ सुपर सिक्स ग्रुप में हैं, और ग्रुप B और C दूसरे ग्रुप में हैं।

    भारत B1 और पाकिस्तान C2 पर रहा, जबकि इंग्लैंड ने C ग्रुप में टॉप किया। सुपर सिक्स में, भारत का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे (C3) से होगा, इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी।

    इंडिया U19 सुपर-6 शेड्यूल
    27 जनवरी- इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो; दोपहर 1 बजे से
    1 फरवरी- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो; दोपहर 1 बजे से

    सुपर सिक्स में सभी टीमें आगे दो मैच खेलेंगी और हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

    पहला सेमीफाइनल 3 फरवरी को बुलावायो में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन हरारे में खेला जाएगा।

    इसके बाद दोनों सेमीफाइनल विजेता 6 फरवरी को हरारे में टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

    Share:

  • रूस-यूक्रेन की जंग रोकने पर नहीं बनी सहमति, अबू धाबी में त्रिपक्षीय बैठक बेनतीजा खत्म

    Sun Jan 25 , 2026
    अबू धाबी। अमेरिका की मध्यस्थता (US mediation) में रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine war) के बीच अबू धाबी (Abu Dhabi) में चल रही दूसरे दिन की बातचीत खत्म हो गई है। दो दिनों की बातचीत में दोनों पक्षों के बीच यु्द्ध रोकने को लेकर कोई समझौता नहीं हो सका लेकिन अगले सप्ताह के अंत में फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved