img-fluid

BJP को वोट देने वालों का अंजाम देखना… बंगाल में TMC नेता की खुली धमकी

January 26, 2026

डेस्क: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत शुरू हो गयी है. इसके साथ ही थ्रेट कल्चर भी शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के दो संगठनात्मक जिलों बांकुड़ा और बिष्णुपुर के अध्यक्षों ने अलग-अलग मंचों से बीजेपी पर हमला बोला. कुछ ने चुनाव के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को इलाके से निकालने की चेतावनी दी, तो कुछ ने चुनाव के बाद देख लेने की चेतावनी दी. वहीं, बीजेपी ने इन धमकी पर पलटवार किया है.

बांकुड़ा के तलडांगरा में हुई पार्टी की एक मीटिंग में तृणमूल कांग्रेस के बांकुड़ा ऑर्गेनाइजेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ताराशंकर रॉय ने बीजेपी वर्कर्स को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “जो लोग बीजेपी को भड़का रहे हैं, वे चुनाव के बाद समझ जाएंगे…अगर आप बीजेपी का नाम लेंगे तो वे समझ जाएंगे…”.



  • बात यहीं खत्म नहीं हुई. रविवार शाम को बांकुड़ा के कोतुलपुर में पार्टी की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए बिष्णुपुर ऑर्गेनाइजेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सुब्रत दत्ता ने इलाके के बीजेपी वर्कर्स को चेतावनी देते हुए कहा, “बीजेपी को कोतुलपुर में बढ़ने नहीं दिया जा सकता. 2026 के चुनाव में उन्हें हराना होगा और इलाके से बाहर निकालना होगा.”

    उन्होंनेे कहा कि अगर आप उत्तर प्रदेश और बिहार जाएंगे, तो आपके साथ मारपीट होगी और आप इन बंगालियों के पास वोट मांगने कैसे आते हैं? आपको शर्म आनी चाहिए. बंगाल के लोग बीजेपी को बिल्कुल वोट नहीं देंगे. हम देखेंगे कि भविष्य में बीजेपी को वोट देने वालों का क्या होता है.

    तृणमूल के हमले के जवाब में बीजेपी ने चेतावनी दी है. बांकुड़ा के बीजेपी के विधायक नीलाद्री शेखर दाना ने कहा, तृणमूल डरी हुई है. अगर बीजेपी ने अपनी राजनीति पर उतरी तो तृणमूल का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा.

    Share:

  • बुर्का पहन ले.. ब्रेनवॉश करती थी कोचिंग में पढ़ने वाली लड़कियां? छात्रा ने पुलिस को बताई आपबीती

    Mon Jan 26 , 2026
    मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी इलाके में एक नाबालिक लड़की को जबरन बुर्का पहनाने का वीडियो वायरल हुआ था. अब नाबालिक पीड़िता ने इस मामले में खुलासा किया है. पीड़िता ने बताया कि वायरल वीडियो में मैं ही हूं और मुझसे जबरन बुर्का पहनने के लिए कहा जा रहा था. इसलिए मैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved