img-fluid

अनलॉक-3 में खुल सकते हैं चार माह से बंद पड़े सिनेमा हॉल

July 26, 2020

  • जिम को भी दी जा सकती है इजाजत
  • 50 फीसदी दर्शकों के साथ खुलेंगे थियेटर

नई दिल्ली। अनलॉक-3 के लिए एसओपी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अनलॉक-3 में सिनेमा हॉल सोशल डिस्टेनसिंग के साथ खोला जा सकते हैं। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 1 अगस्त से सिनेमा हॉल खोलने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा है। सूचना मंत्रालय की सिनेमा हॉल मालिकों से पिछले दिनों कई दौर की चर्चा हुई है। तकरीबन 4 महीने से लगातार सिनेमा हॉल बन्द है। इससे सिनेमा हाल मालिकों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है।
चूंकि अनलॉक 1 और 2 में कई तरह की गतिविधियों को खोला जा रहा है। बाजार, रेस्टॉरेन्ट और मॉल को कुछ नियमों के साथ खोला गया है। ऐसे में सिनेमा हॉल मालिक ने सरकार के सामने अपनी मांग रखी है कि कुछ शर्तों और नियमों के साथ हाल में खुलने की इजाजत दी जाए।
सिनेमा हॉल मालिक 50 फीसदी दर्शकों के साथ थियेटर शुरू करने के पक्ष में है। हालांकि मंत्रालय का मानना है कि शुरुआत में 25 फीसदी सीट के साथ सिनेमा हॉल खोले जाएं और नियमों का सख्ती से पालन हो। सिनेमा हॉल मालिकों के साथ चर्चा के प्रपोजल को सूचना मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को भेज दिया है। हालांकि आखिरी फैसला गृह मंत्रालय को लेना है।
सिनेमा हॉल के साथ जिम भी खोलने का प्रपोजल गृह मंत्रालय के पास है। संभावना है कि जिस तरीके से लगातार दिनचर्या को सामान्य किया जा रहा है। ऐसे में कुछ शर्तों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ देशभर में जिम खोलने की इजाजत इस अनलॉक 3 में दे दी जाएगी। सिनेमा हाल और जिम के अलावा अनलॉक 3 में कुछ और छूट राज्यों को मिल सकती है। हालांकि सूत्रों की मानें तो स्कूल और मेट्रो अभी नहीं खोली जाएगी। 31 जुलाई को अनलॉक 2 खत्म हो रहा है और 31 जुलाई तक गृह मंत्रालय की तरफ से अनलॉक 3 की गाइड लाइन जारी कर दी जाएगी।

Share:

  • गहलोत सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को भेजा नया प्रस्ताव

    Sun Jul 26 , 2020
    31 जुलाई से विधानसभा सत्र को लेकर सरकार ने भेजा प्रस्ताव जयपुर। राजस्थान में सियासी उठापटक का दौर लगातार जारी है। इस बीच अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर नया प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र के पास भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, इसमें 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने की बात कही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved