img-fluid

एम्‍स में Covaxin के ट्रायल में समस्‍या, हर 5 में से 1 वॉलंटियर में पहले से एंटीबॉडी

August 04, 2020

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लाखों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। दुनियाभर में इस जानलेवा संक्रमण को मात देने के लिए कई संभावित वैक्‍सीन का ट्रायल चल रहा है। ये ट्रायल इंसानों पर हो रहा है। दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में भी भारत की संभावित वैक्‍सीन कोवैक्सिन का ह्यूमन ट्रायल दो हफ्ते पहले ही शुरू हुआ है, लेकिन अब इसमें एक समस्‍या दिख रही है। इस क्‍लीनिकल ह्यूमन ट्रायल में हिस्‍सा लेने वाले 20 फीसदी वॉलंटियर्स के शरीर में पहले से ही कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनी हुई है। ऐसे में वे टेस्‍ट के लिए उपयुक्‍त नहीं हैं। इनका अनुपात हर पांच में से एक वॉलंटियर का है।
एम्‍स के सूत्रों के अनुसार एम्‍स ने दो हफ्ते पहले स्‍वदेशी वैक्‍सीन कोवैक्सिन के ह्यूमन क्‍लीनिकल ट्रायल करने की प्रकिया शुरू की थी। इस दौरान करीब 80 वॉलंटियर की स्‍क्रीनिंग की गई, लेकिन इनमें से सिर्फ 16 को ही ट्रायल के लिए उपयुक्‍त पाया गया। संस्‍थान को 100 वॉलंटियर में कोवैक्सिन के प्रभाव का अध्‍ययन करीब 2 हफ्ते करना था।
कोरोना वायरस की संभावित वैक्‍सीन कोवैक्सिन के ह्यूमन ट्रायल में शामिल होने वाले 18 से 55 साल तक के वॉलंटियर को पहले से किडनी, लिवर, फेफड़े, डायबिटीज जैसी समस्‍या नहीं होनी चाहिए। इन वॉलंटियर पर ह्यूमन ट्रायल करने से पहले इनकी ये सब जांच भी की जा रही हैं।
एम्‍स में कोवैक्सिन के ह्यूमन ट्रायल का करीब से अध्‍ययन करने वाले एक डॉक्‍टर के अनुसार रिजेक्‍शन रेट काफी अधिक है। हम सिर्फ स्‍वस्‍थ वॉलंटियर को ही भर्ती कर रहे हैं। करीब 20 फीसदी वॉलंटियर के शरीर के अंदर हमने पहले से ही कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाई हैं। एंटीबॉडी का मतलब है कि वह व्‍यक्ति पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित रहा है और अब ठीक हो चुका है। ऐसे में इन वॉलंटियर में वैक्‍सीन का प्रभाव देखना काफी कठिन है।

Share:

  • बिहार और मुंबई पुलिस की खींचतान में कहां गायब हो गई रिया चक्रवर्ती

    Tue Aug 4 , 2020
    एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है और अभी भी हर कोई बस इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहा है कि आखिर सुशांत ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई थी. वहीं एक्टर के निधन के 45 दिन सुशांत की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved