मनोरंजन

बिहार और मुंबई पुलिस की खींचतान में कहां गायब हो गई रिया चक्रवर्ती

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है और अभी भी हर कोई बस इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहा है कि आखिर सुशांत ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई थी.

वहीं एक्टर के निधन के 45 दिन सुशांत की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी। सुशांत के पिता की एफआईआर के बाद पटना पुलिस ने इस मामले की तहीकाकत शुरु की और अब तक कई खुलासे कर चुकी है.

अब तक पटना पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें सुशांत की बहन मीतू सिंह, कुक और डायरेक्टर रोमी जाफरी का नाम शामिल हैं, लेकिन रिया चक्रवर्ती से अब तक पटना पुलिस की मुलाकात नहीं हो पाई है. पटना पुलिस रिया के घर पर उनसे पूछताछ के लिए भी गई थी, लेकिन रिया या उनका परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं मिला.

वहीं रिया के वकील की तरफ से कहा गया कि रिया का बयान पटना पुलिस तभी दर्ज कर सकती है, जब वो किसी महिला कॉन्स्टेबल को अपने साथ लेकर आए। साथ ही रिया के वकील की तरफ से ये भी कहा गया है कि बिहार पुलिस ने रिया को कोई समन नहीं भेजा है.

हालांकि अभी भी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि रिया चक्रवर्ती कहां है. रिपोर्टस के अनुसार रिया चक्रवर्ती को उनके घर पर आखिरी बार 27 जुलाई को देखा गया था, उसी दिन रिया की वकील को भी उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया था. रिया की वकील कई बैग के साथ घर से बाहर आई थी. माना जा रहा था ये सभी वो सबूत हैं जो रिया ने वकील को खुद को बचाने के लिए दिए हैं.

उसके बाद से रिया गायब हैं. रिया ने हाल ही में एक वीडियो भी रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मीडिया में उनके बारे में बहुत गलत कहा जा रहा है लेकिन उन्हें न्याय प्रणाली पर यकीन है. ये वीडियो कहां शूट किया गया था ये अभी पता नहीं चल पाया है.

सोर्सस की मानें तो कुछ दिन पहले रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार देर रात एक नीली कार में बैठकर चला गया था. अब वो कहां गए, इस बात की जानकारी किसी को नहीं है. वहीं इस पूरे मामले में बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का कहना है कि रिया उनकी आरोपी है. अगर उन्हें रिया के खिलाफ सबूत मिलते हैं तो वो उन्हें कहीं से भी ढूंढ निकालेंगे.

हालांकि बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस अपनी आपसी खींचतान से ऊपर नहीं उठ पा रही तो, ऐसे में यूजर्स का सवाल है कि बिहार पुलिस इस केस में सबूत कैसे जुटाएगी. बता दें रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के पिता की एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज कराई है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट 5 अगस्त को सुनवाई करेगा।

Share:

Next Post

241 अंकों की तेजी के साथ 37000 के ऊपर खुला सेंसेक्स

Tue Aug 4 , 2020
मुंबई । शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार मंगलवार को तेजी के साथ दर्ज किया जा रहा है. आज कारोबार में सेंसेक्स 153.26 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,092.86 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 55.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,946.65 के भाव पर खुला है. इसे यदि दूसरी तरह से समझें तो शेयर […]