
नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (फिक्की) के वेबिनार को में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमने जुलाई 2020 माह में गत वर्ष की समान अवधि के बराबर 91 फीसदी निर्यात स्तर को हासिल कर लिया हैं। वहीं आयात जुलाई 2019 के सतर का 70 से 71 फीसदी के बीच ही है।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने कहा कि हम आश्वस्त हैं कि भारतीय उद्योग अपने लिए अवसर देखेगा और वृद्धि के अवसर तलाश करेगा। उन्होंने कहा कि निर्यात में महत्वपूर्ण सुधार और आयात में गिरावट के कारण इस वर्ष भारत का भुगतान संतुलन “बहुत मजबूत” होने जा रहा है।
वाणिज्य मंत्री गोयल ने कहा कि देश के निर्यात में जून 2020 में लगातार चौथे माह गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान पेट्रोलियम और कपड़ों के निर्यात में काफी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इस बीच आयात में भी 47.59 फीसदी की भारी गिरावट आने के साथ ही पिछले 18 साल में पहली बार देश का व्यापार अधिशेष की स्थिति में पहुंच गया। उन्होंने कहा कि जून 2020 में देश का व्यापार अधिशेष 0.79 अरब डालर रहा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved