img-fluid

वेब सीरिज का झांसा देकर अश्लील फिल्में बनाने वाला सरगना रिमांड पर

August 11, 2020

इदौर। वेब सीरीज का झांसा देकर लड़कियों की अश्लील फिल्म बनाने और ऑन साइट पर बेचने वाले गिरोह के सरगना को साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं सेक्स रैकेट के मामले में जेल में बंद आरोपी को भी रिमांड पर लिया गया है। एक अन्य आरोपी को आज अस्थाई जेल से रिमांड पर लाया जाएगा तीनों से अब एक साथ पूछताछ होगी।
विदेशी लड़कियों को कौन बुलाता था किस होटल में रुकती थीं, होगी पूछताछ
साइबर सेल की टीम में कल मयूर अस्पताल के पास से गिरोह के सरगना बृजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था, वहीं जेल में बंद दूसरे आरोपी गोवर्धन उर्फ गज्जू को जेल से रिमांड पर लिया है। एक अन्य आरोपी मिलिंद डावर जिसको समय पहले पकड़ा गया था और गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था, उसे भी आज जेल से रिमांड पर लिया जा रहा है। साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मिलिंद असरावत खुर्द में स्थित अस्थाई जेल में बंद है, इसका रिमांड मिल चुका है। उसको टीम आज लेकर आएगी, फिर तीनों आरोपियों से एक साथ पूछताछ शुरू की जाएगी, आरोपियों से यह पूछा जाएगा कि इंदौर में विदेशी लड़कियों को कौन बुलाता था, इन लड़कियों को होटल में ठहरने की व्यवस्था कौन करता था। मुंबई में इन विदेशी लड़कियों को कौन उपलब्ध करवाता था, उन्हें प्लेन से इंदौर भेजने की व्यवस्था कौन करता था। अब तक इंदौर में कितनी लड़कियों की अश्लील फिल्म बनाकर पोर्न साइट पर भेजी गई है। इन सब बातों को लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी। अब तक चार युवतियां सामने आ चुकी हैं, कुछ और युवतियों के सामने आने की संभावना है, वहीं गिरोह के कुछ फाइनेंसर के नाम भी सामने आ सकते हैं।

Share:

  • श्रुति मोदी ने ईडी को बताया-रिया ही देखती थी सुशांत का कारोबार

    Tue Aug 11 , 2020
    मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में मंगलवार को उसकी मैनेजर श्रुति मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय को बताया कि सुशांत के हर तरह का कारोबार रिया ही देखती थी। इससे ईडी का शिकंजा रिया चक्रवर्ती पर कसता नजर आ रहा है। मंगलवार को इस मामले में सुशांत के मित्र संदीप सिंह, रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिठानी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved