img-fluid

नाबालिग से प्रेमी ने किया दुराचार,जान से मारने की धमकी देकर भगाया 

August 12, 2020
जबलपुर। माढ़ोताल थानांतर्गत क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने बुधवार को दीपेन्द्र दुबे नामक युवक के प्रेमजाल में फंसकर अपनी इज्जत गवां दी। नाबालिगा ने आरोपी से शादी के लिए कहा तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए उसे भगा दिया। पीड़िता ने शादी करने मना करने पर व्यथित होकर थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने आरोपी दीपेन्द्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार माढ़ोताल थाना क्षेत्र निवासी करीना (परिवर्तित नाम) उम्र 16 वर्ष की करमेता निवासी दीपेन्द्र दुबे से दोस्ती हो गई, इसके बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे। दीपेन्द्र ने इस बीच अपने प्रेम का इजहार कर दिया। फिर क्या था दोनों एक दूसरे के साथ घूमते फिरते रहे, फरवरी माह में दीपेन्द्र ने करीना को अपने घर परिजनों से मिलने के लिए बुलाया। करीना जब उसके घर पहुंची तो वहां कोई नहीं था। दीपेन्द्र ने इस बात का फायदा उठाते हुए करीना के साथ बलात्कार कर दिया। विरोध करने पर दीपेन्द्र ने शादी करने का झांसा देकर उसे शांत करा दिया, इसके बाद जब भी मौका मिलता दीपेन्द्र करीना के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। पिछले दिनों जब करीना ने दीपेन्द्र से शादी करने के लिए दबाव बनाया तो वह गुस्से से आगबबूला हो गया और उससे मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए उसे भगा दिया। दीपेन्द्र द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित करीना ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने दीपेन्द्र के खिलाफ बलात्कार  पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है |

Share:

  • इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 9257 हुई, आज 188 और बढ़े

    Wed Aug 12 , 2020
    इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 188 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 2725 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2497 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 9257 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 340 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved