
सोनीपत। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को कहा है कि उपचुनाव में झूठे वादे करने से पहले आम चुनाव में किए गए वादे पूरे करे बीजेपी-जेजेपी, बीजेपी को कोसने वाले जेजेपी नेता आज ख़ुद बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं। जनहित के काम करने की बजाए घोटाले करने पर है सरकार का सारा ज़ोर है, सरकार के घोटालों की पोल खोलने के लिए कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की याचिका कमेटी में बरोदा के 8 गांवों में जलभराव का मुद्दा उठाया। हुड्डा ने बताया कि बरोदा के 8 गांवों रिंढ़ाना, धनाना, बनवासा, घढ़वाल, भावड़, कहल्पा और कथूरा में जलभराव का मामला विधानसभा की याचिका कमेटी में पहुंच गया है। विधायक जगबीर मलिक, गीता भुक्कल और शकुंतला खटक ने सरपंचों की मांग के बाद ये मुद्दा कमेटी के सामने रखा। इस पर अधिकारियों से जवाब-तलब किया जा रहा है। कांग्रेस की मांग है कि सरकार तुरंत गांववालों को साढ़े 4 हज़ार एकड़ में हुए नुकसान का मुआवज़ा दे। ड्रेन बनवाई जाए।
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले चुनाव में एक-दूसरे को कोस रहे थे, वही आज एक दूसरे की तारीफ़ में कसीदे पढ़ रहे हैं। घोटालों का हिसाब गठबंधन सरकार से लेंगे। इसकी जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज, सीबीआई या जेपीसी की तरह विधानसभा की कमेटी से न करवाकर एसईटी से करवाई गई है। एसईटी को भी सरकार ने कोई पावर नहीं दी। यमुना से लेकर अरावली तक माइनिंग घोटाला, ओवरलोडिंग घोटाले बिना किसी कागज़ या परमिशन के ट्रक चलते हैं। सोनीपत घोटाले का प्रत्यक्षदर्शी है। रजिस्ट्री घोटाले में कई साल से अवैध कॉलोनियां बसाने का गोरखधंधा चल रहा है। लॉकडाउन के दौरान भी 32 शहरों में करीब 30,000 रजिस्ट्रियों में धांधली के खेल का ख़ुलासा हुआ है।
खिलाड़ी सवाल कर रहे हैं कि उन्हें नियुक्तियां नहीं दी जा रही। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, मंजीत चहल, अमित पंघाल, नीरज चोपड़ा, बॉक्सर मनोज, विनेश फोगाट, एकता भ्यान और अमित सरोहा ऐसे खिलाड़ी आज भी पद से वंचित हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved