img-fluid

ट्रंप और बिडेन ने कनेक्टिकट प्राइमरी चुनाव में दर्ज की जीत

August 13, 2020

वाशिंगटन । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार जो बिडेन ने कनेक्टिकट से प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की है। प्राइमरी चुनाव अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली सीढ़ी है। प्राइमरी चुनाव के जरिये ही पार्टियां राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का चयन करती हैं ।

दरअसल, अमेरिका में विभिन्न राज्यों में प्राइमरी चुनाव के जरिये पार्टियां राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का चयन करती हैं। ट्रंप ने मंगलवार को अपने प्रतिद्वंदी रॉकी डी ला फ्यूंटे को मात दी। मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर विलियम वेल्ड और इलिनोइस के पूर्व सांसद जो वाल्श भी दौड़ में थे, लेकिन उन्होंने चुनाव से पहले अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी।

वहीं, दूसरी तरफ बिडेन ने वर्मोट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स और हवाई से भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद तुलसी गबार्ड को मंगलवार को मात दी। सैंडर्स और गबार्ड ने कई महीने पहले चुनावी दौड़ से बाहर होने की घोषणा कर दी थी, लेकिन उन्होंने मतपत्र से अपने नाम हटाने का आग्रह नहीं किया था। बिडेन आखिरी बार अक्टूबर में धन जुटाने के लिए आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कनेक्टिकट गए थे। ऐसे ही एक कार्यक्रम के लिए उनका इस साल मार्च में भी वहां जाने का कार्यक्रम था, लेकिन कोरोना के कारण उस कार्यक्रम को रद करना पड़ा था।

Share:

  • नेमार को दबाव में खेलना पसंद : थॉमस ट्यूशेल

    Thu Aug 13 , 2020
    लिस्बन। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के प्रबंधक थॉमस ट्यूशेल ने कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त’ हैं कि नेमार अटलांटा के खिलाफ चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। ट्यूशेल ने कहा, “मुझे यह आभास है कि नेमार पर हमेशा बहुत दबाव रहता है। आप उनपर पर पड़ने वाले दबाव की कल्पना नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved