खेल

नेमार को दबाव में खेलना पसंद : थॉमस ट्यूशेल

लिस्बन। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के प्रबंधक थॉमस ट्यूशेल ने कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त’ हैं कि नेमार अटलांटा के खिलाफ चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

ट्यूशेल ने कहा, “मुझे यह आभास है कि नेमार पर हमेशा बहुत दबाव रहता है। आप उनपर पर पड़ने वाले दबाव की कल्पना नहीं कर सकते। लेकिन वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे दबाव में खेलना पसंद है।”

उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि नेमार और कियान इस मैच में साथ होंगे। दोनों को एक साथ खेलना बहुत पसंद है। उन्हें बड़े और निर्णायक मैच पसंद हैं।”

उन्होंने कहा, “नेमार एक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर आप बड़े मैचों में भरोसा कर सकते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि वह एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे। वह हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, उनके पास इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए पूरी क्षमता है।”

पीएसजी और अटलांटा के बीच चैंपियंस लीग का क्वार्टर फाइनल मैच पुर्तगाल में गुरुवार को खेला जाएगा। नेमार के शानदार पहले हाफ में किये गए गोल की बदौलत पीएसजी ने पिछले महीने कूप डे फ्रांस के फाइनल में सेंट-इटियेन के खिलाफ 1-0 की जीत हासिल की थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आर्थिक मंदी में पहुंचा ब्रिटेन, जीडीपी में 20.4 फीसदी की गिरावट

Thu Aug 13 , 2020
लंदन । ब्रिटेन आर्थिक मंदी की दौर में पहुंच चुका है। ये बात सरकारी एजेंसी ऑफिस ऑफ नेशनल स्टैटिस्टिक्स के आंकड़े जारी होने के बाद स्पष्ट हो गई। दरअसल कोविड-19 की महामारी से ब्रिटेन की अर्थव्‍यवस्‍था बुरी तरह प्रभावित हुई है। वहीं, इस साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में ब्रिटेन की जीडीपी में 20.4 फीसदी […]