img-fluid

शेयर बाजार हल्‍की मजबूती के साथ खुले, निफ्टी 11,250 के ऊपर

August 18, 2020

मुंबई । शेयर बाजार मंगलवार को हल्की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 33.92 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38,084.70 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी (Nifty) 12.7 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,259.80 के भाव पर खुला है.

बतादें कि इससे पहले सोमवार को कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 173.44 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,050.78 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 68.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,247.10 के स्तर पर बंद हुआ था.

शुरुआती कारोबार में पेट्रोनेट एलएनजी, ग्रासिम, अडानी इंटरप्राइजेज, बंधन बैंक, अशोक लीलेंड, हेवेल्स इंडिया, वोल्टास, मुथूट फाइनेंस, भारत फोर्ज, ओएनजीसी, यूनाइटेड स्प्रिट्स, उज्जीवन फाइनेंशियल, टाटा केमिकल्स, सीमेंस, आयशर मोटर्स, गोदरेज कंज्यूमर, कोलगेट, टोरेंट फार्मा, विप्रो, टाटा मोटर्स, रिलायंस, यूनाइटेड ब्रेवरीज, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर, कोल इंडिया और एक्साइड इंडस्ट्रीज में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

वहीं जी इंटरटेनमेंट, वोडाफोन आइडिया, ग्लेनमार्क, इक्विटास होल्डिंग, सन टीवी नेटवर्क, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बीपीसीएल, टाटा स्टील, पीवीआर, मदरसन सुमी, टाटा स्टील, पीवीआर, गेल, मैक्स फाइनेंशियल, अडानी पोर्ट्स, टाटा पावर, आईओसी, अपोलो हास्पिटल, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, एसबीआई, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बजाज ऑटो में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

Share:

  • IISER Bhopal में रिसर्च सहयोगी के पदों पर निकली वैकेंसी

    Tue Aug 18 , 2020
    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर) भोपाल ने रिसर्च सहयोगी रिक्त पदों पर पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 20-8-2020 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved