
भोपाल। राजधानी में कोरोना का कहर जारी है। भोपाल में आज कोरोना के 199 नए केस मिले। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 8885 पहुंच गई है। इसमें से 7059 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 250 की मौत हो गई है। आज शहर में जो 199 संक्रमित मिले हैं उनमें एमपीईबी कॉल सेंटर ऑफिस गोविंदपुरा के 7 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा पुलिस लाइंस गोविंदपुरा से 4, आईटीबीपी कान्हा सैय्या से 5, मैनिट हॉस्टल टीटीनगर से 8, एम्स से दो, शाहजहानाबाद पुलिस स्टेशन से 1, पुलिस कंट्रोल रूम से 2, एमपीईबी ऑफिस से 4, बिजली कालोनी ऑफिस से तीन लोगों के साथ ही सीआरपीएफ बंगरसिया से 8 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं ईएमई सेंटर से तीन, 25 वीं बटालियन से 1 जवान, जेपी से एक व्यक्ति, अरेरा कालोनी से एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved