बड़ी खबर व्‍यापार

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती, शेयर बाजार में तेजी का असर दिखा

मुंबई । देश में शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ खुला है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.69 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.76 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

केडिया एडवाइजरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि आज के कारोबार में रुपया अगस्त वायदा में 74.7-74.62 के लक्ष्य के लिए 74.85 के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 75 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं, एक अन्‍य आर्थ‍िक एक्‍सपर्ट मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक इंट्राडे में रुपया अगस्त वायदा में 74.40 के लक्ष्य के लिए 74.75 के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 74.90 का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. आज के कारोबार में स्पॉट रुपये में 74.3-74.8 के दायरे में कारोबार के आसार हैं.

इनके अलावा एंजेल ब्रोकिंग डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में रुपया अगस्त वायदा में 75.10 के भाव पर बिकवाली करके 74.50 का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. रुपये के इस सौदे के लिए 75.40 का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में रुपये में 74.60 के लक्ष्य के लिए 74.80 के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 74.95 का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

Share:

Next Post

चैंपियंस लीग : पीएसजी फाइनल में,आरबी लीपजिग को 3-0 से हराया

Wed Aug 19 , 2020
लिस्बन। पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पीएसजी ने आरबी लीपजिग को 3-0 से हराकर यूएफा चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में पीएसजी ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के 13वें मिनट में ही मारक्विनहोस ने […]