जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

Showroom के Manager व कर्मी से मारपीट कर रूपयों से भरा बैग लूटा

  • कुंडम के सकरी बंजारी माता मंदिर के समीप वारदात

जबलपुर। निवास में नर्मदा बजाज शोरूम के मैनेजर व एक कर्मी को आधा दर्जन बदमाशों ने कुंडम सकरी गांव के समीप बंजारी माता मंदिर के समीप घेर लिया। इसके बाद आरोपियों ने बेसबॉल व हॉकी से उन पर हमला कर रुपयों से भरा बैग लूटा। इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों कर्मियों के मोबाईल व पर्स भी लूट लिये और मौके से फरार हो गये। उक्त बैग में शोरूम के 94 हजार रुपये रखे हुए थे। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बरेला पहाड़ीखेड़ा निवासी 32 वर्षीय ओमप्रकाश पटेल निवास स्थित नर्मदा मोटर्स बजाज शोरूम में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। जो कि बीते दिवस लहंगी निवासी सुनील लोधी के साथ उसकी बाईक में शोरूम गया था। जहां दिनभर काम करने के बाद देरशाम दोनों दिन भर की कमाई की राशि करीब 90 हजार रुपये एक बैग में लेकर वापस अपने घर के लिये रवाना हुए। जैसे ही दोनों कुंडम के सकरी गांव के बंजारी माता मंदिर के नीचे पहुंचे, उसी समय दो बाईकों पर तीन-तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें आकर घेर लिया। इसके बाद उनके ऊपर बेसबाल व हॉकी से हमला कर उनका बैग छीन लिया और दोनों के रियलमी नोट-8 व कीपैड मोबाईल और उनके पर्स भी छीन लिये और मौके से फरार हो गये। किसी तरह दोनों घायल अवस्था में माता के मंदिर पहुंचे, जहां के पुजारी का मोबाईल मांगकर उन्होने शोरूम संचालक को फोन पर घटित घटना की जानकारी दी। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाते हुए मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

Next Post

कच्ची शराब की तस्करी करते पांच आरोपी पकड़ाएं

Tue Aug 3 , 2021
ग्वारीघाट व बरगी पुलिस की कार्रवाई, 128 लीटर शराब जप्त जबलपुर। कच्ची व जहरीली शराब की रोकथाम के लिये प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है। जिस कारण रोजाना ही पुलिस अवैध तस्करी करने वालों पर अपनी नजरे जमाएं हुए है। बीती देरशाम ग्वारीघाट पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने वाले तीन […]