टेक्‍नोलॉजी विदेश

पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा विशाल ऐस्टरॉइड, नासा ने किया अलर्ट

वाशिंगटन (washington)। अंतरिक्ष में मौजूद एक विशालकाय (Astroid) क्षुद्रग्रह पृथ्वी की तरफ बेहद तेजी से बढ़ रहा है। यह जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने देते हुए अलर्ट किया है, हालांकि नासा ने इसके साथ ही बताया कि इस उल्का पिंड (Meteorite) से पृथ्वी को कोई खतरा नहीं, क्योंकि यह इससे पास से गुजर जाएगा।

एक नासा रिपोर्ट के अनुसार यह क्षुद्रग्रह (Asteroid ) आज यानि 26 जनवरी की रात पृथ्वी के पास से गुजरेगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि अब तक दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक यह क्षुद्रग्रह सबसे नज़दीक से पृथ्वी के पास से गुजरेगा। नासा ने इसे ‘Near Miss’करार दिया है और कहा है कि क्षुद्रग्रह के पृथ्वी से टकराने की कोई संभावना नहीं है।



नासा की तरफ से बताया गया कि नया खोजा गया क्षुद्रग्रह दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी सिरे से 2,200 मील (3,600 किलोमीटर) ऊपर ज़ूम करेगा। यह अंतरिक्ष में चक्कर लगाने वाले संचार उपग्रहों से 10 गुना ज्यादा करीब होगा। नासा के मुताबिक ये क्षुद्रग्रह शाम 7:27 बजे (Eastern Standard Time- EST) और स्थानीय समयानुसार 9:27 बजे अपराह्न पृथ्वी के सबसे करीब होगा।

वैज्ञानिकों ने कहा है कि भले ही क्षुद्रग्रह के रूप में अंतरिक्ष का यह चट्टान धरती के बहुत करीब आ जाए, लेकिन इसका अधिकांश भाग वायुमंडल में ही जल जाएगा। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के मुताबिक, कुछ बड़े टुकड़े संभवतः उल्कापिंडों के रूप में धरती पर गिर सकते हैं। नासा के हैज़र्ड असेसमेंट सिस्टम की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के एक इंजीनियर डेविड फार्नोचिया ने एस्टरॉयड के पृथ्वी से किसी तरह के टक्कर से इनकार किया है।

2023 BU के रूप में जाने जाने वाले इस क्षुद्रग्रह का आकार 11 फीट (3.5 मीटर) गुने 28 फीट (8.5 मीटर) के बीच माना गया है। इसे पहली बार क्रीमिया में उसी शौकिया खगोलशास्त्री गेन्नेडी बोरिसोव ने देखा था, जिन्होंने 2019 में एक इंटरस्टेलर धूमकेतु की खोज की थी। उसके कुछ ही दिनों बाद दुनिया भर के खगोलविदों द्वारा दर्जनों धूमकेतु के अवलोकन किए गए थे। इससे उन्हें क्षुद्रग्रह की कक्षा को निर्धारित करने में मदद मिली थी।

Share:

Next Post

मां सरस्‍वती को करना चाहते हैं प्रसन्‍न, तो बसंत पंचमी के दिन लगाएं इन चीजों का भोग

Thu Jan 26 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । बसंत पंचमी (Basant Panchami ) का पर्व पारंपरिक रूप से बच्चों की शिक्षा के लिए काफी शुभ माना गया है. इसलिए देश के विभिन्न हिस्सों में इस दिन बच्चों की पढाई-लिखाई का श्रीगणेश किया जाता है. ज्ञान और विद्या की देवी सरस्वती जिस पर प्रसन्न हो जाती हैं, उन्हें जीवन […]