मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Tirupati Shivaji Maharaj International Airport) पर एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को 45 जंगली जानवरों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के बैग में रैकून, ब्रैक फॉक्स और गोधा समेत कई जानवर थे। आरोपी ने बैग में जानवरों को इस कदर ठूस रखा था कि कई जानवरों की दम घुटने से मौत हो गई। वह थाई एयरवेज की फ्लाइट से मुंबई पहुंचा था।
आरोपी को जब रोककर तलाशी ली गई तो अधिकारी भी हैरान रह गए। आरोपी ने जिन जानवरों को बैग में भर रखा था उनमें से कई जहरीले भी थे। तुरंत जानवरों से संबंधित एक संस्था को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचकर एक्सपर्ट्स ने कई जानवरों की जान बचाई। अधिकारी ने कहा कि वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के तहत आरोपी को वापस डीपोर्ट कर दिया जाएगा।
बता दें कि बीते महीने भी एयरपोर्ट पर बैंकॉक से एक शख्स इसी तरह कई जानवर लेकर पहुंचा था। उसने अपने ट्ऱॉली बैग में कम से कम 40 जानवर छिपा रखे थे। कस्टम अधिकारियों ने जांच की तो उनके होश उड़ गए। उसके बैग में भी कई जानवर मर चुके थे। इसमें इगुआना यानी गोधा के अलावा ब्राचिपेल्मा टारेंटुला, ल्यूसिस्टिक शुगर ग्लाइडर, हनी बियर, चेरी हेड टर्टिल, टेल सनबर्ड जैसे जानवर थे।
कस्टम ने इन जानवरों को जब्त कर लिया था और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस तरह से जानवरों का बिना अनुमति व्यापार गैरकानूनी है। एक बार एक शख्स के पास से 48 जहरीले सांप और पांच कछुए बरामद किए गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved