
उज्जैन। शहर के मध्य छत्रीचौक क्षत्र में ट्रेफिक की समस्या है और वाहन खड़े करने की जगह नहीं बची है सिंहस्थ सिर पर है। ऐसे में पुराना नगर निगम भवन एवं रीगल टाकीज की जगह खाली हो रही है जहाँ पर दुकानें निकालने से अच्छा होगा कि बहु मंजिला पार्किंग बनाई जाए। यदि ऐसा होता है तो महाकाल पहुँचने वाली कारें भी यहाँ पार्क हो सकेंगी और इस क्षेत्र में ट्रेफिक और पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी।
नगर निगम द्वारा जो भी काम किए जाते हैं उनके बाद में शहर में परिणाम सामने नहीं आते। उदाहरण के लिए बहादुरगंज क्षेत्र में आर्य समाज रोड पर जो सब्जी मंडी बनाई थी वो आज तक वीरान पड़ी है उसमें उस वक्त 1 करोड़ रुपए खर्च हुए थे..इसी प्रकार शहर में करोड़ों रुपए की लागत से सिटी बस स्टाप बनाए गए थे जो उजाड़ बने हैं। ऐसी दर्जनों योजनाएँ खराब प्लानिंग के कारण मात्र पैसों की बर्बादी साबित हो रही है। सुझाव आया है कि छत्रीचौक स्थित गोपाल मंदिर के सामने रीगल टाकीज की जमीन पर पार्किंग बनानी चाहिए न कि दुकानें बनाकर बेचना चाहिए। आसपास दुकान निकालकर मार्केट बनाया जा सकता है जबकि ऊपरी मंजिल पर पार्किंग बनाई जाए जिसमें 200 से अधिक कारें खड़ी हो सकती है तथा महानगरों में इसी तरह की मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाती है। महाकाल क्षेत्र, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर क्षेत्र में पार्किंग नहीं है। पानी की टंकी के समीप जो अटल पार्किंग बनाई गई थी वह पूरी तरह भरी रहती है और उपयोग में आ रही है तथा उससे नगर निगम को ठेका राशि भी प्राप्त हो रही है। रीगल टाकीज की जमीन पर पार्किंग बनाने की बात पुलिस अधिकारी भी कर रहे हैं लेकिन इस पर खुलकर चर्चा नहीं की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved