
अशोकनगर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) वाकई अजब-गजब है। कभी नेता, कभी अधिकारी तो अब अस्पतालों (Hospital) में मरीज (Patient) और उनके साथी ऐसी हरकतें कर रहे हैं जिनसे प्रदेश बार-बार शर्मसार हो रहा है। ताजा मामला अशोकनगर (Ashoknagar) के जिला अस्पताल (District Hospital) का है। यहां सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज देवेंद्र यादव अपने रिश्तेदारों संग बेड पर बैठकर शराब पीते (Drinking Alcohol) नजर आया। घटना गुरुवार रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। मामला का वीडियो भी सामने आया है, जो अस्पताल के स्टाफ की सदस्य ने बनाया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल में भर्ती मरीज अपने दोस्त के साथ बैठकर बेड पर ही शराब पी रहा है। मरीज के हाथ में ड्रिप भी लगी हुई है। दरअसल, ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी जब वार्ड में पहुंचीं तो मरीज और उसके साथी गिलास लेकर शराब पी रहे थे। नर्स ने उन्हें फौरन टोका तो रिश्तेदारों ने गिलास छिपाने की कोशिश की, लेकिन गायत्री चौधरी ने पकड़ लिया और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने घटाना का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी के द्वारा टोके जाने पर मरीज के रिश्तेदार कहते नजर आ रहे हैं कि कोई दिक्कत नहीं है, हालांकि बाद में माफी मांगते भी नजर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved