भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

संत नगर में सांसद प्रज्ञा ठाकुर और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर श्रीराम की उतारेंगे आरती

भोपाल। इस बार कोविड-19 रावण कौन अशरफ बोना बना दिया है बल्कि उसके धमाकों को भी फुस कर दिया है । इस बार रावण दहन करने वाली सामाजिक संस्था नवयुवक सभा द्वारा आज शाम 7:30 बजे के टी शहानी स्कूल के परिसर में ही मात्र 15 फीट ऊंचे रावण को बगैर आतिशबाजी के दहन किया जाएगा। जबकि 19 55 से रावण दहन कार्यक्रम करने वाली यह संस्था हर वर्ष 40 फीट ऊंचा रावण दहन करती है रावण दहन कार्यक्रम में मात्र एक सौ लोग ही उपस्थित रहेंगे। रावण दहन का कार्यक्रम पूरा संत हिरदाराम नगर देखें इसके लिए यूट्यूब पर ऑनलाइन प्रसारण भी किया जाएगा। नवयुवक सभा के वासुदेव वाधवानी राजेश हिंगोरानी महेश दयारामानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर उपस्थित रहेंगी तथा विशेष अतिथि के रुप में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा तथा भाजपा प्रदेश महासचिव भगवानदास सबनानी को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे भगवान श्री राम की आरती के बाद रावण दहन होगा। इस दौरान केवल औपचारिकता अदा करने के लिए ही फुलझड़ी की आतिशबाजी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कोरोना कि दुष्परिणामों से बचाने के लिए स्कूल परिसर गेट पर सैनिटाइजर मशीन लगाई जाएगी तथा मास्क पहनकर आने वाले संस्था सदस्यों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

Share:

Next Post

ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में मना विजयादशमी पर्व

Mon Oct 26 , 2020
चैतन्य देवी मां के सामने अज्ञान एवं अधर्म रूपी रावण का अंत करने का लिया संकल्प भोपाल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय सेवाकेंद्र रोहित नगर में आज धूमधाम से विजयादशमी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर चैतन्य देवी मां की मनमोहक सुंदर झांकी सजाई गई। उपस्थित सभी भाई बहनों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से देवी मां […]