मुंबई। टीवी के पॉपुलर शो राधाकृष्ण (Radhakrishna) में कृष्ण का किरदार निभा चुके सुमेध मुद्गलक के साथ हाल ही में शूट के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया और उस वजह से उनके नाक में चोट लग गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है ब्लैक एंड व्हाइट में जिसमें उनके चेहरे पर पट्टी भी लगी हुई है। उन्होंने आगे इसको लेकर बाकी अपडेट दिया है और फैंस को परेशान नहीं होने के लिए बोला है।
नाक की टूटी हड्डी
सुमेध ने लिखा, ‘हैप्पी दिवाली। मुझे पता है कि आपने अपना बेस्ट दिया है मेरे बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए। मुझे लगा कि इस मौके पर आपको अपने बारे में बताना चाहिए। अपने एक प्रोजेक्ट के लिए एक्शन शूट करते वक्त, मैं थोड़ा बदकिस्मत रहा और मेरा नैसल बोन फ्रेक्चर हो गया। फिलहाल जो स्टेटस है कि मेरा ऑप्रेशन हुआ। जो भी मुझे लेकर चिंता कर रहे हैं बता दूं कि मैं ठीक हूं।’
सुम्बुल तौकीर खान ने भी सुमेध को बर्थडे विश करते हुए उनके जल्द ठीक होने की दुआ भी की है। सुम्बुल ने सुमेध के साथ फोटो शेयर की है इसमें एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का गाउन पहना है और सुमेध ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करने के साथ सुम्बुल ने लिखा, हैप्पी बर्थडे सुमेध, गेट वेल सून हीरो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved