
इंदौर। इंदौर (Indore) की अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जो लोगों की कार किराए पर लेता था और उसकी हेरा फेरी कर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देता था आरोपी कार किराए पर लेकर उन्हें गिरवी रख रुपए ले लिया करता था आरोपी से 3 करोड रुपए की 24 कारे बरामद की गई है।
दरअसल इंदौर अन्नपूर्णा थाने पर एक फरियादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि आरोपी संजय कालरा द्वारा उनकी कर किराए पर ले ली है और 2 महीने तक उसका किराया दिया जिसके बाद उसने किराया देना बंद कर दिया जब शिकायत दर्ज होते ही कई और फरियादी सामने आने लगे इसके बाद एक के बाद एक 40 आवेदन एक ही आरोपी संजय के खिलाफ थाने पर पहुंचे इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार किया।
पूछताच में उसने इंदौर सहित आसपास के जिलों में भी धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है जिसकी निशान देही पर 3 करोड रुपए से अधिक की 24 लग्जरी कारें बरामद की है आरोपी के खिलाफ अब तक 40 आवेदन मिल चुके है अभी आरोपी से पूछताछ जारी है जिसमें अभी 16 कार और बरामद होना बाकी है पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोगों से गाड़ियां किराए पर लेकर उन्हें गिरवी रख देता था फिलहाल पुलिस अब आरोपी से पूछताछ में जुटी है जिसमें और भी खुलासे होने की उम्मीद है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved