मनोरंजन

तालिबान के कब्जे में इस Actress के बहनोई

नई दिल्ली। बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार (Nupur alankar) के बहनोई तालिबान (Taliban) के कब्जे में हैं. उनका कोई पता नहीं चल रहा. इस बात से नुपुर अलंकार (Nupur alankar) और उनका परिवार काफी परेशान है.
एक्ट्रेस नुपुर अलंकार (Nupur alankar) ने कहा, ‘मेरी बहन और मेरा उनसे संपर्क टूट गया है. हमें उनसे आखिरी बार बात किए 9-10 दिन हो गए हैं.’ अफगानिस्तान (Afghanistan) से भारत में फ्लाइट्स आ रही हैं, लेकिन नुपुर अलंकार (Nupur alankar) के बहनोई विमान में नहीं हैं. उन्होंने कोई फ्लाइट बोर्ड नहीं की है.



नुपुर अलंकार (Nupur alankar) की बहन का नाम जिज्ञासा है, जिन्हें कुछ दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली है और अब उन्हें सविता बजाज के घर में शिफ्ट किया गया है. सविता बजाज भी एक्ट्रेस हैं. अब इस संकट की घड़ी में नूपुर जिज्ञासा के साथ ही रह रही हैं. नुपुर कहती हैं, ‘मैं निराशावादी नहीं होने की पूरी कोशिश कर रही हूं क्योंकि इससे केवल हमारी चिंता बढ़ेगी. जिज्ञासा भी खुद को सभी के सामने संभालने की पूरी कोशिश कर रही है. पर असल में अब हम रात में 2 घंटे भी सही से नहीं सो पा रहे.’

नुपुर अलंकार (Nupur alankar) का कहना है कि पिछली बार जब उन्होंने जिज्ञास के पति से बात की थी, तो उन्होंने उनसे कहा था कि वह अपने फोन को ज्यादा चार्ज नहीं कर पा रहे. वो अपनी बात को समझा ही रहे थे की फोन कट गया. नुपुर और जिग्यासा को ये भी नहीं पता कि कहां हैं. नुपुर अलंकार कहती हैं, ‘उन्होंने कहा था कि वो जिस शख्स के साथ उस वक्त थे उसका नंबर भेजेंगे, पर हमें ऐसा कोई मैसेज उनकी तरफ से आया ही नहीं.’

Share:

Next Post

'आजादी के अमृत महोत्सव' से नेहरू की तस्वीर हटाए जाने को लेकर बवाल

Sun Aug 29 , 2021
  नई दिल्ली। भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (ICHR) द्वारा ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ (Amrit Mahotsav’) समारोह से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (First Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru) की तस्वीर हटाये जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद […]