मुंबई (Mumbai)। ‘बिग बॉस ओटीटी’ (big boss ott) के पहले सीजन की विजेता दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) से ब्रेकअप के बाद नए बॉयफ्रेंड अपूर्वा पडगांवकर के साथ कई इवेंट्स में शिरकत करती हैं। हाल ही में वे अपूर्वा के साथ एक इवेंट में पहुंचीं। दोनों इस बार मीडिया के सामने पोज देते हुए दिखे और अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
पोज देते समय इस बार अपूर्वा ने दिव्या के गाल पर किस कर लिया। इस दौरान उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “मैं उसे पूरी रात किस कर सकता हूं।” इस वीडियो को पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग दोनों पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
दिव्या ने कुछ दिनों पहले स्वीकार किया था कि उन्होंने अपूर्वा के लिए वरुण को धोखा दिया। नेटिज़न्स उन्हें इसके बारे में ट्रोल कर रहे हैं। एक ने अपूर्वा का मज़ाक उड़ाया कहा, ”तुम एक बहुत ईमानदार प्रेमिका से मिली हो।” तो, कुछ ने कहा है कि यह लड़की भरोसे के लायक नहीं है।
दिव्या और वरुण एक शो में मिले और प्यार हो गया। दोनों करीब चार साल तक रिलेशनशिप में रहे और अचानक एक दिन दिव्या ने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया। बाद में कुछ दिनों के भीतर उन्होंने अपूर्वा पडगांवकर के साथ सगाई कर ली है।
10 जून 2023 1. सात छेद उसके तन पर उसकी धुन में खो जाते सब, लेकिन वह है बड़ी सुरीली, मीठी लगती उसकी बोली। उत्तर…..बांसुरी 2. 3 अक्षर से है बन जाती, बहुत दूर तक है आती। हर किसी की प्यास बुझाती, उससे होती है खेती। उत्तर…..नहर 3. सूने पेड़ों पर रहता है, रात में […]
अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ लंबे समय से चर्चा में है। तापसी पन्नू की यह फिल्म स्पोर्ट्स पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग इसी साल मार्च में शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ये संभव नहीं हो पाया। वहीं अब निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू […]
पालमपुर। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने जिस तरह से बॉलीवुड का पर्दाफाश किया है, उससे हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शान्ता कुमार ने कंगना की जमकर तरीफ की। शान्ता कुमार ने कहा है कि हिमाचल की बहादुर बेटी कंगना रनौत ने एक बार फिर […]
नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. ये फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी. ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की शूटिंग के लिए सलमान खान रूस गए हुए हैं. शूटिंग के सेट से सलमान की कई तस्वीरें लीक हो गई हैं, जो कि अब सोशल मीडिया […]