img-fluid

Adhir Chaudhary’s आरोप : बंगाल में महिला तस्करी कराती है Trinamool

March 18, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गाय और कोयले की तस्करी को लेकर मचे सियासी घमासान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में बहन-बेटियों की तस्करी सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण में होती है। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के साथ-साथ नौकरशाही पर भी हमला किया और कहा कि तस्करी के इस काम सत्तारूढ़ पार्टी का साथ नौकरशाही दे रही है। इसीलिए कभी कोई तस्कर गिरफ्तार नहीं होता।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोयले की तस्करी के साथ बंगाल गाय की तस्करी के लिए भी कुख्यात स्थान माना जाता है। बंगाल में हमारे मां, बेटी और बहनों की भी तस्करी की जाती है। बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी और नौकरशाही मिलकर ये तस्करी करते हैं। इसलिए कोई पकड़ा नहीं जाता है।

उल्लेखनीय है कि बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में अधीर रंजन ने दावा किया था कि वाम-कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष ताकतों का महागठबंधन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों को हराएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • तृणमूल कांग्रेस के manifesto को BJP ने बताया ढकोसला

    Thu Mar 18 , 2021
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के चुनावी घोषणापत्र (manifesto) में पांच लाख नए रोजगार सृजन सहित अन्य वादों को भारतीय जनता पार्टी ने आज कटाक्ष करते हुए तृणमूल कांग्रेस के घोषणापत्र को केवल ढकोसला बताया। भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने पत्रकार वार्ता में कहा कि ममता ने जितनी योजनाओं का जिक्र अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved