देश व्‍यापार

आदित्य बिरला समूह उप्र में करेगा 25,000 करोड़ रुपये का निवेश

नई दिल्ली (New Delhi)। आदित्य बिरला समूह (Aditya Birla Group) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश (25 thousand crore rupees investment) करने का ऐलान किया। शुक्रवार को समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ में इसकी घोषणा की।

चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आदित्य बिरला समूह राज्य में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। उन्होंने बताया कि यह निवेश सीमेंट, धातु, रसायन, वित्तीय सेवाओं और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में किया जाएगा। इनमें समूह का कुल 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश है, जिसमें 30 हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।


बिरला ने कहा कि हम राज्य के त्वरित विकास से प्रोत्साहित हैं। अपने संबोधन में आगे उन्होंने कहा कि हम इसके औद्योगिक विकास में शुरुआती निवेशक रहे। उत्तर प्रदेश उन महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है जो भारत के आर्थिक विकास को पांच हजार अरब डॉलर के बाजार की ओर ले जा रहा है। इसलिए हम सीमेंट, धातु, रसायन, वित्तीय सेवाओं और नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार में 25 हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 10 से 12 फरवरी, 2023 तक चलेगा, जो उप्र सरकार का प्रमुख निवेश शिखर सम्मेलन है। राजधानी लखनऊ में आयोजित इस सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और दुनिया के कई दिग्गज उद्योगपति भी शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.49 अरब डॉलर घटा, 575.26 अरब डॉलर बचा

Sat Feb 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) में पिछले हफ्ते गिरावट दर्ज हुई है। विदेशी मुद्रा भंडार तीन फरवरी को समाप्त हफ्ते के दौरान 1.49 अरब डॉलर (decreased by $ 1.49 billion) घटकर 575.26 अरब डॉलर ($ 575.26 billion) रह गया। इससे विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीन सप्ताह […]