• img-fluid

    सोने के बाद अब आया हीरों का मास्क, जानिए कीमत और खासियत

  • July 12, 2020

    नई दिल्ली. देश मेंकोरना वायरस तेजी से फैल रहा है. ऐसे में अगर खुद को सेफ रखना है तो मास्क पहनना ही पड़ेगा. सरकार ने भी मास्क को अनिवार्य कर दिया है. मास्क अनिवार्य होने के बाद आपने ये देखा होगा कि देश में तरह-तरह के मास्क बिक रहे हैं.

    ड्रेस से मैचिंग के मास्क, कलरफुल डिजाईनर मास्क यहां तक कि शादियों के लिए भी तरह-तरह के मास्क आ चुके हैं. कोरोना के कारण मास्क का कारोबार खूब चल रहा है. लोग हर दिन मास्क बनाने के नए आईडिया लेकर मार्केट में आ रहे हैं. ऐसे में सूरत में एक ज्वैलरी शॉप में हीरे लगे हुए मास्क बेचने का आइडिया लेकर आई है.

    इसको 1.5 लाख से 4 लाख के बीच बेचा जा रहा है. ज्वैलरी शॉप के मालिक दीपक चोकसी का कहना है कि उन्हें ये आइडिया उस समय मिला जब एक ग्राहक उनके पास आया और उसने दूल्हा-दुल्हन के लिए यूनिक मास्क की मांग की. कस्टमर की डिमांड को देखते हुए मार्केट में इन मास्क को लाया गया है. अब ये मास्क खूब बिक भी रहे हैं.

    दीपक चोकसी के अनुसार मास्क पर पहले पतला गोल्ड कास्केट फिट किया जाता है और फिर उस पर हीरे जड़े जाते हैं. सिंथेटिक डायमंड मास्क की रेंज एक से डेढ़ लाख रुपये तक, जबकि असली हीरों की रेंज करीब चाढ़े 4 लाख रुपये तक की होती है. सिर्फ इतना ही नहीं मास्क से हीरे और सोने को ग्राहकों की इच्छा के अनुसार बाहर निकाला जा सकता है और इनका उपयोग दूसरे ज्वैलरी आइटम्स को बनाने में किया जा सकता है. (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    उत्तर प्रदेश सरकार "हिस्ट्रीशीटर दुबे की जांच" सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराएगी

    Sun Jul 12 , 2020
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे मामले की जांच के लिये सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में एकल सदस्यीय जांच आयोग गठित करने का फैसला किया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में दो जुलाई को दबिश देने गयी पुलिस टीम पर हमले और दस जुलाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved