img-fluid

भोपाल बीआरटीएस हटाने के निर्देश के बाद इंदौर में भी बीआरटीएस हटाने की कवायद

December 27, 2023

इन्दौर। भोपाल (Bhopal) का बीआरटीएस चरणबद्ध तरीके से हटाए जाने पर मुख्यमंत्री की सहमति होने के बाद अब इंदौर के बीआरटीएस को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है।


इस मामले में दो याचिकाएं हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं, जिन पर अंतिम बहस होना है। याचिकाकर्ता किशोर कोडवानी का कहना है कि भोपाल में लिए गए निर्णय का वह कानूनी बिंदुओं पर अध्ययन कर रहे हैं और इस आधार पर हाईकोर्ट में आवेदन लगाकर इंदौर का बीआरटीएस भी हटाए जाने का आग्रह करेंगे। उल्लेखनीय है कि उक्त दो जनहित याचिकाओं में से एक वर्ष 2013 में और दूसरी वर्ष 2015 में पेश की गई थी। इनमें कहा गया है कि शहर की मात्र दो प्रतिशत जनता के लिए सरकार ने 48 प्रतिशत सड़क पर बीआरटीएस बना रखा है। यह आम आदमी के समानता के अधिकार का हनन है। इस प्रोजेक्ट की वजह से जितने लोगों को फायदा पहुंच रहा है उससे कहीं ज्यादा लोग इसका नुकसान उठा रहे हैं। बीआरटीएस सड़क पर मात्र 2.3 प्रतिशत यात्री यात्रा कर रहे हैं, जबकि शेष सड़क पर 97.7 प्रतिशत यात्री यात्रा करने को मजबूर हैं। इस तरह 50 हजार यात्रियों की सुविधा के लिए 25 लाख लोगों को परेशानी झेलना पड़ रही है।

याचिकाकर्ता का कहना है कि बीआरटीएस का मूल उद्देश्य ही पूरा नहीं हुआ है। इसका उद्देश्य निजी वाहनों की संख्या कम करना, सभी वर्गों के लिए लोक परिवहन उपलब्ध कराना, लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराना था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

Share:

  • रतन टाटा को मिला जन्मदिन का तोहफा, 1 दिन पहले ही मिल गया 10,600 करोड़ ​का गिफ्ट

    Wed Dec 27 , 2023
    नई दिल्ली: 28 दिसंबर को देश के सबसे बड़े उद्योगपति रतन टाटा का बर्थडे है. उससे एक दिन पहले ही उनकी दो फेवरेट कंपनियों ने शेयर बाजार में रिकॉर्ड कायम कर लिया है. कुछ ही मिनटों के कारोबारी में सत्र में मोटी कमाई कर ली है. जी हां, हम बात टाटा स्टील और टाटा मोटर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved