खेल

तीसरे टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया को नए धुरंधर की जरूरत, दिग्गज ने सुझाया ये नाम

नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया. नाथन लायन को अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया गया. वहीं टीम इंडिया की करारी हार के बाद पूर्व क्रिकेटर को हार्दिक पंड्या की याद आई है. उनका कहना है कि भारत को टेस्ट क्रिकेट में भी हार्दिक पंड्या की जरूरत है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बातचीत के दौरान कहा,” मुझे समझ नहीं आता कि हार्दिक पंड्या इंडियन टीम में क्यों नहीं हैं. लोग मुझसे कहते हैं कि वह ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं. अगर वह खेलना चाहते हैं तो उन्हें खेलने देना चाहिए. वह बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी भी अच्छी करते हैं. टीम में संतुलन बनाने के लिए हार्दिक को शामिल करना जरूरी है.”


हालांकि, टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए हार्दिक पंड्या ने पिछले 4 सालों में कभी इच्छा नहीं जताई है. उन्होंने पिछले कई सालें से फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है. टेस्ट टीम से ड्रॉप होने से पहले उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में सिर्फ 532 रन बनाए है और 17 विकेट्स अपने नाम किए हैं. उनके नाम 1 शतक भी दर्ज है.

भारत के लिए चौथा टेस्ट जरूरी
ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में टेस्ट मैच जीतने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. वहीं टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए अगला मैच जीतना होगा. अगर चौथा टेस्ट ड्रॉ भी हो जाता है तो भारत फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो जाएगा.

Share:

Next Post

भारत के कोविड मैनेजमेंट... डिजिटल इंडिया के कायल हुए गेट्स, ब्लॉग लिखकर की तारीफ

Sat Mar 4 , 2023
नई दिल्ली: अरबपति बिल गेट्स और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक कई दिनों से भारत यात्रा पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. बिल गेट्स ने पीएम मोदी के साथ हुई इस मीटिंग को लेकर अपने ब्लॉग पर एक लेख लिखा है. इस लेख में उन्होंने भारत के कोविड-19 मैनेजमेंट, टीकाकरण अभियान, भारत में […]