बड़ी खबर

लखीमपुर हिंसा के बाद अब अंबाला में हंगामा, भाजपा सांसद पर किसान पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप


अंबाला। लखीमपुर खीरी के बाद (After the Lakhimpurkhiri) अब हरियाणा (Hariyana) के अंबाला (Ambala) से एक और घटना सामने आई है। भाजपा सांसद (BJP MP) पर किसान पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप (Accused of driving the farmer) लगा है।


खबरों की माने तो आरोप है कि भाजपा नेताओं का विरोध करने पहुंचे किसान पर गाड़ी चढ़ाई गई, जिसमें एक किसान जख्मी हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सैनी के काफिले ने अंबाला के नारायणगढ़ में विरोध कर रहे किसान पर गाड़ी चढ़ा दी।

Share:

Next Post

रेटिना की स्कैनिंग से चल जाएगा हार्ट की बीमारी का पता, जानिए कैसे?

Thu Oct 7 , 2021
आंख की साधारण जांच से दिल की बीमारी या स्ट्रोक के जोखिम का पता लगाया जा सकता है। रेटिना की स्कैनिंग रिपोर्ट बताएगी कि आपको हार्ट रोग और स्ट्रोक(stroke) का कितना जोखिम है। अमेरिका के सैनडिएगो की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपनी हालिया रिसर्च में खुलासा किया है। उनका कहना है कि रेटिना का […]