img-fluid

123 लोगों की मौत के बाद कासगंज से ग्वालियर आश्रम में पहुंचा नारायण साकार हरि

July 19, 2024

लखनऊ. यूपी (UP) के कासगंज (Kasganj) में सत्संग (satsang) के बाद मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत के बाद अब भोले बाबा (Bhole baba) उर्फ नारायण साकार हरि (Narayan Sakar Hari) ने कासगंज आश्रम छोड़ दिया है. 2 जुलाई को हुए इस हादसे के बाद अब वो ग्वालियर (Gwalior) स्थित आश्रम में रहने चले गए हैं.


रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को कासगंज में दिन भर रुकने के बाद भोले बाबा अपने वकील एपी सिंह के साथ ग्वालियर निकल गए. इस फैसले के पीछे कासगंज में उनकी मौजूदगी की वजह भक्तों की भीड़ को बताया जा रहा है. कासगंज के स्थानीय सेवादारों का कहना है बाबा ग्वालियर स्थित आश्रम चले गए हैं.

जो इस धरती पर आया है, उसे जाना ही है: भोले बाबा

‘आज के बाद सत्संग में नहीं जाएंगे’, साकार नारायण के मदद के दावों पर बोले हाथरस के पीड़ित
बता दें कि हाथरस में कार्यक्रम के बाद मची भगदड़ में इतने लोगों के मारे जाने के बाद नारायण साकार हरि का असंवेदनशील बयान सामने आया था. उसने कहा था कि वो इस घटना के बाद से बहुत परेशान चल रहे हैं. लेकिन होनी को कोई नहीं टाल सकता. जो इस धरती पर आया है, उसे जाना ही है.

भोले बाबा ने कहा, ”2 जुलाई को हुई घटना से परेशान हूं, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. जो आया है, उसे जाना ही है, भले ही आगे पीछे हो.” भोले बाबा ने अपने वकील एसपी सिंह के उस दावे को सच बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्संग में जहरीले स्प्रे का छिड़काव किया गया था. इस वजह से वहां भगदड़ मची और लोग मारे गए.

बाबा ने कहा, ”प्रत्यक्षदर्शियों ने विषैले स्प्रे के बारे बताया है. वो सत्य है. कोई न कोई साजिश हुई है. लोग बदनाम करने में लगे हुए हैं. लेकिन हमें इस मामले की जांच कर रही एसआईटी पर भरोसा है.

Share:

  • दो अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत, उन्नाव और बीकानेर में कारों की ट्रक से हुई भिड़ंत

    Fri Jul 19 , 2024
    उन्नाव/बीकानेर (Unnao/Bikaner)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव और राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow-Agra Expressway) पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved