• img-fluid

    कोर्ट केस जीतने के बाद खेत में गए किसान और परिवार से मारपीट…एक की मौत

  • March 18, 2023

    बड़ा बवाल होने से पहले रातोंरात मकान और बाड़े तोड़े प्रशासन ने

    आधा दर्जन लोगों पर पुलिस कार्रवाई

    इन्दौर। बड़गोंदा थाना क्षेत्र में युवती की मौत का बवाल अभी थमा भी नहीं था और गौतमपुरा में दंबगों द्वारा की गई मारपीट में घायल एक शख्स की मौत हो गई। मौत के बाद प्रशासन (Administration) हरकत में आया और बवाल होने से पहले मारपीट करने वाले का मकान और बाड़ा डहा दिया। मारपीट करने वाले आधा दर्जन लोगों पर की गई एफआईआर (FIR) में धाराएं भी बड़ा दीं। मारपीट की वजह जमीन विवाद था।[relpsot]

    दो दिन पहले 60 साल के मायाराम पिता भगवान और उसके परिवार के अन्य लोगों को मारपीट में घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मायाराम की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने बाबू पिता मांगीलाल, उसके बेटे तूफान, भाई पवन, भतीजे नागूसिंह, जितेंद्र राजपूत सहित अन्य को आरोपी बनाया और मांगीलाल को गिरफ्तार कर लिया। मायाराम के रिश्तेदारों का कहना है कि उनके और उनके परिवार को 2013 में सरकार ने 2-2 बीघा के पट्टे दिए थे, जिस पर हमलावरों ने कब्जा कर लिया था। कोर्ट में केस चला तो कोर्ट ने मायाराम और उसके परिवार के हक में फैसला सुनाया। 23 मार्च को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और कोर्ट के आदेशानुसार मायाराम और उसके परिवार को जमीन का कब्जा दिलाया। इसके बाद दो दिन पहले जब मायाराम खेत जोतने गया तो मांगीलाल और उसके परिवारवालों ने हमला कर दिया। आरोप है कि उनके हाथ में हथियार थे। पुलिस ने पहले हमलावरों पर मारपीट और जातिसूचक शब्द कहने के चलते कार्रवाई की थी। अब धाराएं बढ़ाई गई हैं।

    Share:

    ट्रैकर और रजिस्ट्रेशन के लिए पीसीपीएनडीटी की अटकी फाइल

    Sat Mar 18 , 2023
    तीन माह से मेडिकल कॉलेज में धूल खा रही है 10 सोनोग्राफी मशीन रजिस्ट्रेशन के इंतजार में बेकार पड़ी है मशीन है ,मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ इंदौर। महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग (Department of Radiology, Mahatma Gandhi Memorial Medical College) में महीनों से दस सोनोग्राफी मशीनें बेकार पड़ी हैं, जिससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved