img-fluid

आगरा : केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में बड़ा हादसा, अर्जुन राम मेघवाल बाल-बाल बचे, 6 लोग घायल

April 16, 2022

नई दिल्‍ली । केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ताज नगरी आगरा (Agra) में हुई दुर्घटना (Accident) में बाल-बाल बचे हैं. केंद्रीय मंत्री ताज नगरी आगरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भीम नगरी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे.


जिस वक्त हादसा हुआ, केंद्रीय मंत्री मंच से अपना उद्बोधन दे रहे थे, तभी तूफान आया और बिजली गुल हो गई. इस बीच कुछ लाइटें गिर गईं, जिससे 6 लोग घायल हो गए. हादसा होने से भीम नगरी में हड़कंप मच गया. अगर केंद्रीय मंत्री मंच से अपना भाषण नहीं दे रहे होते तो वो भी घायल हो सकते थे. घटना के वक्त लाइटिंग स्टैंड आंधी के चलते गिर गया था.

जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय केंद्रीय मंत्री का भाषण चल रहा था. हादसे के चलते वहां अचानक अफरा-तफरी का माहौल मच गया. ताजनगरी में आंबेडकर जयंती काफी धूमधाम से मनायी जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री और सीएम को भी इसके लिए इनविटेशन भेज गया था. संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल कार्यक्रम का शेड्यूल फाइनल होने के बाद यहां पहुंचे थे.

वहीं इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण 16 और17 अप्रैल को ताज सिटी आगरा में रहेंगे. इनका भी कार्यक्रम जारी कर दिया गया था.

Share:

  • PM मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के नाम से लेटर भेजकर दिया टेबल बनाने का ऑर्डर, दिल्ली पुलिस ने बताया फर्जी

    Sat Apr 16 , 2022
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री कार्यालय (The Prime Minister Office) में काम करने वाले प्राइवेट सेकेट्री टू पीएम मोदी विवेक कुमार (Vivek Kumar) के नाम से कुनाल मर्चेंट नाम के एक शख्स को मेल गया, जिसमें उसे पीएम मोदी (PM Modi) के लिए टेबल बनाने का आर्डर दिया गया और कहा गया कि पीएम दफ्तर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved