देश राजनीति

रोहतक: कृषि कानूनों के विरोध में 18 फरवरी को रेल रोकेंगे किसान : अनिल नांदल

रोहतक। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल ने कहा कि जब तक केन्द्र सरकार तीन कृषि काले कानूनों को वापस नहीं लेती है तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में पूरे देश में 18 फरवरी को किसानों द्वारा रेल रोक कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया जाएगा। यह बात उन्होंने महम के चौबीसी के ऐतिहासिद्बक चबूतरे पर सर्व खाप किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
 



सर्वखाप द्वारा किसान नेता अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान को पगडी पहनाकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि आज जो ये सर्व खाप किसान सम्मेलन में पगड़ी पहनाकर कर सम्मान दिया है इसको कभी झुकने नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री द्वारा आंदोलन कर रहे किसानों पर टिप्पणी करने की भी कडे शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पवित्र है, पवित्र था और पवित्र ही रहेगा। किसान आंदोलन का मकसद तीनों कृषि कानूनों को वापस करवाना व एमएसपी पर फसलों की खरीद तय करवाना ही है।  (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

मजबूत रक्षा पंक्ति लगातार मैच जीतने के हमारे अवसरों की कुंजी होगी : सुरेंद्र कुमार

Fri Feb 12 , 2021
बेंगलुरु। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मजबूत रक्षा पंक्ति लगातार मैच जीतने के हमारे अवसरों की कुंजी होगी। भारतीय टीम के लिए 133 मैच खेल चुके सुरेंद्र ने कहा,”अब जब हमने अपने खेल को एक उच्च स्तर पर उठाया है, तो हम इस साल बड़े टूर्नामेंटों में अपने देश […]