
अहमदाबाद। अहमदाबाद (Ahmedabad) में कोल्डप्ले (Coldplay) के एक कॉन्सर्ट (A concert) में तब अफरा-तफरी मच गई जब बैंड के मशहूर हिट गाने विवा ला विदा (Famous hit songs viva la vida) के दौरान दर्शकों में से दो लोग आपस में ही भिड़ गए। दोनों में जमकर हाथापाई हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक्स पर ‘घर के कलेश’ अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। इस क्लिप में दो लोगों को एक-दूसरे को घूंसे मारते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में दोनों एक दूसरे को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं और एक-दूसरे को घसीट रहे हैं। वहीं कॉन्सर्ट में मौजूद लोग उनके बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। यह सब उस वक्त हुआ जब बैंड ने मंच पर अपना सबसे गाना बजाया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में एक शख्स ने दूसरे का हाथ काट लिया जबकि वहां मौजूद लोग दोनों को छुड़ाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। कुछ सेकंड के बाद दूसरा शख्स फिर से आगे बढ़ते हुए झगड़ा बढ़ाते हुए सामने वाले को फिर से थप्पड़ जड़ देता है।
कोल्डप्ले बैंड का फाइनल कॉन्सर्ट रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुआ। इस दौरान बैंड के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन ने ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसे देशभक्ति गीत गाकर 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह भी कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। क्रिस मार्टिन ने बुमराह के लिए गाना भी गाया। 25 और 26 जनवरी को हुआ यह शो क्रिस मार्टिन के ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ के हिस्से का फाइनल कॉन्सर्ट था।
कोल्डप्ले के अहमदाबाद कार्यक्रम में कार्तिक आर्यन, सुहाना खान, विजय वर्मा और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। ब्रिटिश रॉक बैंड जिसमें गिटारिस्ट जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाय बेरीमैन, ड्रमर विल चैंपियन और मैनेजर फिल हार्वे भी शामिल हैं। क्रिस मार्टिन ने कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को हिंदी में संबोधित किया। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आने के लिए लोगों का आभार भी जताया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved