टेक्‍नोलॉजी देश व्‍यापार

Airtel के बेस्ट प्रीपेड प्लान, एक से तीन माह तक के लिए रीचार्ज का विकल्प

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय टेलिकॉम मार्केट (Indian telecom market) में ढेरों कंपनियों की ओर से अलग-अलग वैलिडिटी वाले कई प्रीपेड प्लान ऑफर (Prepaid plan offer) किए जा रहे हैं। अगर आप भारती एयरटेल सब्सक्राइबर (Bharti Airtel Subscriber) हैं तो 30 दिनों से लेकर 90 दिनों तक की वैलिडिटी वाले ढेरों सस्ते प्लान्स से रीचार्ज कर सकते हैं। आपके लिए सही प्लान का चुनाव करना मुश्किल ना हो, इसके लिए हम इनकी लिस्ट आपके लिए वैलिडिटी के हिसाब से नीचे शेयर कर रहे हैं। ये प्लान्स एक, दो और तीन महीने तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं।


30 दिन की वैलिडिटी वाले एयरटेल प्लान
कंपनी 30 दिनों की वैलिडिटी वाले कुल तीन प्लान्स ऑफर कर रही है। इनकी कीमत क्रम से 199 रुपये, 296 रुपये और 489 रुपये है। इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100 SMS और Airtel Thanks बेनिफिट्स मिल जाते हैं। ये प्लान क्रम से 3GB, 25GB और 50GB कुल डाटा का फायदा पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए दे रहे हैं।

60 दिन की वैलिडिटी वाले एयरटेल प्लान
कंपनी के 519 रुपये कीमत वाले प्रीपेड प्लान में 60 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह रीचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प और 1.5GB डेली डाटा भी मिलता है। इसके साथ Apollo 24/7 Circle सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music का ऐक्सेस भी मिल जाता है।

90 दिन की वैलिडिटी वाले एयरटेल प्लान
भारती एयरटेल का 90 दिनों की वैलिडिटी वाल् प्लान 779 रुपये का है। इसमें 1.5GB डेली डाटा मिलता है और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनिफिट्स के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिलता है। अन्य फायदों के तौर पर Apollo 24/7 Circle सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music का ऐक्सेस शामिल है।

Share:

Next Post

Microsoft ने नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया Phi-3-Vision एआई मॉडल

Wed May 22 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने लेटेस्ट स्मॉल लैंग्वेज मॉडल (Latest Small Language model) Phi-3 को नए फीचर्स (new features) के साथ लॉन्च (Launched) किया है। कंपनी के सीईओ सत्या नडेला (CEO Satya Nadella) ने माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड 2024 इवेंट (Microsoft Build 2024 event) में Phi-3 फैमिली के तीन नए एआई मॉडल्स को लॉन्च […]