
नई दिल्ली: देश के एविएशन वॉचडॉग ने एयर इंडिया को एक ऐसा एयरक्राफ्ट चलाने के लिए फटकार लगाई है, जो उड़ने लायक नहीं था. एविएशन वॉचडॉग ने देखा कि ऐसे एयरक्राफ्ट को उड़ाने से बार-बार सैकड़ों पैसेंजर गंभीर खतरे में पड़ रहे थे.
सरकारी अधिकारी के मुताबिक 164 सीटों वाले एयरबस A320 एयरबस को एयरवर्दीनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर होने के बाद भी 24-25 नवंबर को आठ बार उड़ान भरने की इजाज़त दी गई.
एक इंजीनियर को जब इस गलती का पता चला, तो एयरक्राफ्ट को तुरंत ग्राउंडेड कर दिया गया और DGCA ने इस बात की पूरी जांच शुरू कर दी है कि यह सेफ्टी प्रोटोकॉल का गंभीर उल्लंघन है.
यह खुलासा खास बेहद चौंकाने वाला है क्योंकि एयर इंडिया 12 जून के ड्रीमलाइनर क्रैश के बाद लोगों का भरोसा फिर से बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है, जिसमें 260 लोग मारे गए थे. एयरलाइन के इस भरोसे के बावजूद कि सेफ्टी उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, यह नई घटना उसके इंटरनल कंट्रोल और ओवरसाइट पर बड़े सवाल खड़े करती है. इसके अलावा कंपनी की गुडविल भी बिगाड़ रही हैं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved