
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने रविवार को पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में नगर निगम चुनाव (Municipal Elections) प्रचार के दौरान बीजेपी (BJP) की आलोचना करने पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) पर निशाना साधा. सीएम फडणवीस ने कहा कि दोनों पार्टियों के अलग-अलग चुनाव लड़ने के बावजूद उन्होंने ‘दोस्ताना’ मुकाबले पर सहमति जताई थी. अभिनेत्री गिरिजा ओक के साथ बातचीत के दौरान फडणवीस ने कहा कि बीजेपी और एनसीपी ने काफी पहले ही तय कर लिया था कि वे पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनाव गठबंधन के तौर पर नहीं लड़ेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही पार्टियां इस क्षेत्र में मजबूत हैं.
सत्ताधारी महायुति का हिस्सा अजित पवार की एनसीपी, 15 जनवरी को होने वाले पुणे और पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम चुनावों से पहले स्थानीय शासन को लेकर बीजेपी पर लगातार निशाना साध रही है. उन्होंने इन दोनों नगर निकायों के लिए अपने चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) के साथ गठबंधन किया है.
अजित पवार ने बीजेपी की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि अजित दादा सिर्फ बोलते हैं, लेकिन मेरा काम बोलता है. हमने पहले ही तय कर लिया था कि अगर हम एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे भी, तो यह एक दोस्ताना मुकाबला होगा और हम एक-दूसरे या एक-दूसरे की पार्टियों की आलोचना करने से बचेंगे. मैंने अब तक उस नियम का पालन किया है, लेकिन उनका संयम थोड़ा डगमगा गया है. हालांकि, फडणवीस ने बीजेपी के प्रदर्शन पर भरोसा जताते हुए कहा कि 15 जनवरी को वोट पड़ने के बाद अजित पवार बोलेंगे नहीं.
यह पूछे जाने पर कि उन्हें बिछड़े भाइयों को एक साथ लाने वाला विशेषज्ञ कहा जा रहा है. जिससे MNS प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के गठबंधन का जिक्र था, फडणवीस ने कहा कि वह राज को इसका श्रेय देने के लिए धन्यवाद देते हैं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved