img-fluid

2026 में हॉरर-कॉमेडी अवतार में दिखेंगे अक्षय कुमार, ‘भूत बंगला’ होगी रिलीज

December 30, 2025

नई दिल्ली । साल 2026 में बॉलीवुड एक्टर(Bollywood actor) अक्षय कुमार(Akshay Kumar)के नाम रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले साल अक्षय कुमार की चार फिल्में रिलीज (film releases)होने वाली हैं। खास बात ये है कि इन चारों फिल्मों को एक ही डायरेक्टर डायरेक्ट(director directs) कर रहे हैं। इस डायरेक्टर का नाम प्रियदर्शन है। आइए आपको अक्षय कुमार की साल 2026 में आने वालीं फिल्माें के बारे में बताते हैं।भूत बंगला(haunted bungalow)

प्रियदर्शन की कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार के साथ वामिका गब्बी और तबू हैं। ये दिवंगत एक्टर असरानी की आखिरी फिल्म भी है। ये फिल्म 2 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
हेरा फेरी 4
अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ का चौथा पार्ट भी साल 2026 में आने वाला है। फिल्म की रिलीज डेट तो अभी तक अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल और सुनील शेट्टी नजर आएंगे।


वेलकम टू द जंगल
‘वेलकम’ का तीसरा पार्ट ‘वेलकम टू द जंगल’ भी अगले साल रिलीज हो सकता है। इस फिल्म में अक्षय के साथ सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, आफताब शिवदासानी, परेश रावल, फरीदा जलाल, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, दलेर मेहंदी समेत कई स्टार्स नजर आएंगे। इसकी भी रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है।हैवान
‘हैवान’ में अक्षय कुमार और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। इस फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो गई है और ये भी अगले साल रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है।

Share:

  • MP: हरदा में नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने घर में घुसा दिया सरकारी वाहन...सड़क पर करने लगा डांस

    Tue Dec 30 , 2025
    हरदा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले (Harda district) के टिमरनी से पुलिस की छवि को दागदार करने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक पुलिसकर्मी सरकारी वाहन (Government vehicles) दुर्घटनाग्रस्त कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उधर पुलिस ने मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved